Tuesday, September 17, 2024
featured

करण नहीं चाहते कि फिल्‍म के सेट पर बड़े हो उनके बच्‍चे, जानिए…

SI News Today

करण जौहर को कंगना रनौत ने उनके ही शो में बॉलीवुड का सबसे बड़ा परिवारवाद का झंडावाहक कहा था. इसके बाद शुरू हुई परिवारवाद की बहस में खुद करण जौहर ने कई बार परिवारवाद का पक्ष लिया है. लेकिन अब लगता है कि करण अपने बच्‍चों को इस माहौल का शिकार नहीं होने देना चाहते. सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों यश और रूही के पिता बने फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि वह अपने बच्चों को फिल्मी सेट पर बड़ा होते नहीं देखना चाहते हैं.

खबर के अनुसार करण जौहर ने शुक्रवार को एक इंटरव्‍यू में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं अपने बच्चों को काम की जगह पर ले जाने का शौकीन नहीं हूं.. उन्हें जीवन का लुत्फ उठाना चाहिए. मैं नहीं चाहता कि वे इस सोच के साथ बड़े हों कि उन्हें सिर्फ फिल्म उद्योग का हिस्सा बनना है.’

करण जौहर बनेंगे जज
करण (45) ने कहा कि वह चाहते हैं कि बड़े होकर उनके बच्चे अपना फैसला खुद लें. करण जल्द ही स्टार प्लस के शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ जज के रूप में नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि पिता बनने के बाद से उनके जीवन में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. करण ने कहा कि सुबह की शुरुआत दो प्यारे चेहरों को देखकर होती है और दो चेहरों के साथ दिन खत्म होता है. उन्होंने कहा कि मैंने एक समय में हमेशा छह चीजें की हैं, तो मेरे लिए फिलहाल यह सात चीजें करने जैसा है, यह अलग नहीं है.

बता दें कि करण जौहर के प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘केसरी’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्‍म में अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं. बता दें कि शुक्रवार से ही अक्षय ने इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू की है.

SI News Today

Leave a Reply