Thursday, September 19, 2024
featured

सलमान खान और शाहरुख खान के स्पेशल सॉन्ग में कैटरीना को नहीं मिली जगह…

SI News Today

आनंद एल राय के साथ शाहरुख खान की आनेवाली फिल्म ‘जीरो’ को हिट बनाने के लिए शाहरुख हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं. कुछ ही महीनों पहले शाहरुख ने मुंबई के यशराज स्टूडियोज में सलमान खान के साथ इस फिल्म के एक स्पेशल सॉन्ग के लिए शूट किया. तभी से ही ये कयास लगाया जा रहा है कि शाहरुख और सलमान के इस स्पेशल सॉन्ग में कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. लेकिन मीडिया में आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट ने इन बातों को खारिज कर दिया है.

एक रिपोर्ट में बताया गया, “शाहरुख और सलमान के इस गाने में कटरीना कैफ नजर नहीं आएंगी. इस फिल्म में शाहरुख का किरदार कैटरीना के काम का प्रशंसक है. वहीं दूसरी सलमान को कैटरीना के ही एक हीरो के तौर पर दिखाया गया है. इस फिल्म में सलमान कोई अन्य किरदार नहीं बल्कि अपने रियल सुपरस्टार इमेज में ही नजर आएंगे. इस सॉन्ग के पूरे सीक्वेंस को इस तरह से कोरियोग्राफ किया गया है जिसमें शाहरुख और सलमान एक दूसरे के खिलाफ नजर आएंगे. फिल्म की टीम ने इसका रिजल्ट देखा और वो इससे बेहद खुश हैं.”

इस फिल्म में शाहरुख खान एक ड्वार्फ यानी की एक बौने इंसान का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट में बताया गया कि इस फिल्म में वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. फिल्म में शाहरुख को छोटा दिखाने के लिए उन्हें कई सारे कैमरा एंगल से शूट किया गया.

शाहरुख खान फिलहाल कैटरीना कैफ के साथ इस फिल्म के लिए मुंबई से सटे वसई फोर्ट में शूट कर रहे हैं. इस बात की जानकारी कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी.

फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख और कैटरीना के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी. ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

SI News Today

Leave a Reply