Friday, April 18, 2025
featured

KBC के ग्रांड फिनाले में हॉट सीट पर होंगे कैलाश सत्यार्थी…

SI News Today

KBC Grand Finale 2017 LIVE: सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के शो कौन बनेगा करोड़पति-9 का ग्रांड फिलाने एपिसोड प्रसारित किया जा रहा है। इस एपिसोड को सोनी टीवी ने स्पेशल बनाया है। शो में हॉट सीट पर नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी बैठे हैं। शो में कैलाश की पत्नी सुमेधा भी पहुंची हैं। वहीं शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का स्वागत यूफोने म्यूजिकल बैंड के जरिए किया गया। एपिसोड में कैलाश सत्यार्थी और अमिताभ बच्चन में व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर बातचीत हुई। दोनों शख्सियतों ने अपनी-अपनी जिंदगी के कुछ अनुभव इस एपिसोड में शेयर किए।

एपिसोड की शुरुआत करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि मुझे गर्व है इस शो पर मुझे गर्व है इस कुर्सी पर। इस शो में देश के अलग-अलग प्रांत से अलग-अलग बैकग्राउंड के लोग आते हैं। उन्होंने मौका दिया जाता है। दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि आपके साथ ने ही इस शो को देश का बड़ा टीवी शो बनाया है।

KBC Grand Finale 2017 LIVE Written Updates:
-कैलाश सत्यार्थी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर खेल का पहला पड़ाव पार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने 3 लाख 20 हजार रुपए जीत लिए हैं।
-कैलाश सत्यार्थी ने अपनी सुहागरात का एक किस्सा बताया। उन्होंने बताया कि मुझे सुहागरात के बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था। जब मैं अंदर गया तो मेरी पत्नी बैठी हुई थीं। तो मैंने उनसे कहा कि एक गाना सुनाओ तो मेरी पत्नी ने सुनाया, ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ जिसके जवाब में मैंने गाया, ‘ओ मां, कितनी अच्छी हो, कितनी सुंदर हो’ इस तरह से हमने उस दिन की शुरुआत की।
-कैलाश सत्यार्थी ने बताया कि केबीसी में जितना भी पैसा जीतकर जाऊंगा, वह बच्चों के खर्च किया जाएगा। इसे एक फंड बनाकर खर्च किया जाएगा।
-अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी की रस्म के किस्से भी शेयर किए।
-कैलाश सत्यार्थी की पत्नी सुमेधा कैलाश भी शो में पहुंची हैं।
-एपिसोड में पहुंचे नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी।
-शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का स्वागत यूफोने म्यूजिकल बैंड के जरिए किया गया
-यूफोने म्यूजिकल बैंड की प्रफोर्मेंस दिखाई जा रही है।
-अमिताभ बच्चन अपने सरनेम के पीछे की कहानी आज के एपिसोड में बताएंगे।
-कौन बनेगा करोड़पति का ग्रांड फिनाले जल्द ही शुरु होने वाला है।

SI News Today

Leave a Reply