Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 16: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। सलमान की ये फिल्म एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स तोड़ने में सफलता हासिल कर रही है। इसी बात से समझा जा सकता है कि ‘टाइगर जिंदा है’ देखने के लिए लोग कितने एक्साइटेड थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसका एक कारण यह भी है कि सलमान की इस फिल्म के आगे पीछे ऐसी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी जो इसे चुनौती दे सके। वहीं अब जल्द ही अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी।
टाइगर जिंदा है के कलेक्शन के बारे में बताते हुए ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श लिखते हैं, ‘टाइगर जिंदा है मजबूती के साथ खड़ी है।’ अपने दूसरे हफ्ते में सलमान की फिल्म ने शुक्रवार को 11.56 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को फिल्म ने 14.92 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा 22.23 करोड़ का रहा। सोमवार को फिल्म ने 18.04 करोड़ रुपए कमाए। मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 7.83 करोड़ रुपए। बुधवार को फिल्म ने कमाए 5.84 करोड़, गुरुवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा रहा 5.09 करोड़ रुपए। शुक्रवार को फिल्म ने 3.72 करोड़ रुपय की कमाई की। इसी के साथ ही फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 295.27 करोड़ रुपए रहा। शनिवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा कितना रहा यह जानने के लिए थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है।
बता दें, सलमान के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म की रिलीज के पहले दिन ही थिएटर्स की 80 प्रतिशत सीटें पहले ही फुल हो चुकी थीं। ‘टाइगर जिंदा है’ से पहले सलमान की दो फिल्में पहले ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल थीं। पहली ‘सुल्तान’ और दूसरी ‘बजरंगी भाईजान’। अब सलमान की तीसरी फिल्म यानी ‘टाइगर जिंदा है’ की बारी है जो 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है।