Monday, April 28, 2025
featured

पहली बार कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने दिखाया बेटी इनाया का चेहरा…

SI News Today

बॉलीवुड में नए-नए डैडी बने कुणाल खेमू ने चिल्ड्रन्स डे के मौके पर अपनी नन्ही परी इनाया नौमी खेमू की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। कुणाल ने अपनी बिटिया की ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और अपने फैंस को चिल्ड्रन डे विश किया। वहीं कणाल ने इस तस्वीर को बड़ा प्यारा सा कैप्शन भी दिया। कुणाल लिखते हैं, ‘सभी बच्चों को हैप्पी चिल्ड्रन्स डे। आप लोगों का भोलापन हमें हमेशा यू ही प्रेरणा देता रहे। जो हमें बेहतर बनाता रहेगा। #हैप्पीचिल्ड्रन्सडे।’

बता दें, सोहा अली खान ने 29 सितंबर को बेटी इनाया को जन्म दिया। जहां ज्यादातर स्टार्स अपने बच्चों को कैमरा से दूर रखते हैं। वहीं जल्द कुणाल और सोहा अपनी बेटी की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की थी। साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे कुणाल और सोहा ने अपने बच्चे के आने की खुशी ट्विटर अकाउंट के जरिए सबके साथ शेयर की थी। हाल ही में कुणाल की मल्टीस्टारर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में नजर आए।

फिल्म अब तक की ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

SI News Today

Leave a Reply