Wednesday, April 30, 2025
featured

‘लैला’ के बाद अब ‘बार्बी गर्ल’ बनकर वापस आईं सनी लियोनी, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के गाने ‘बन्नो तेरा स्वैगर’ से बॉलीवुड में धूम मचाने वाली स्वाति शर्मा एक बार फिर वापस आ गई हैं। इस बार फिल्म तेरा इंतजार के गाने ‘सेक्सी बार्बी गर्ल’ के साथ। यूट्यूब पर इस गाने को रिलीज किए जाने के बाद अब तक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में सनी लियोनी काफी खूबसूरत लग रही हैं और एंट्री के वक्त उनके लुक को देख कर आपको उनका बेबी डॉल गाने वाला लुक याद आ जाएगा। फिल्म के गाने को काफी पसंद किया जा रहा है और यह देखते ही देखते लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो सनी लियोनी के अलावा अरबाज खान फिल्म में लीड रोल में हैं।

फिल्म में अरबाज ने एक कलाकार की भूमिका निभाई है जो सनी लियोनी के किरदार से बहुत प्यार करता है और फिर कुछ अराजक तत्वों द्वारा उनकी हत्या कर दी जाती है। गाने की पॉपुलैरिटी को लेकर स्वाति काफी उत्साहित हैं और खबर के मुताबिक उन्होंने कहा- सेक्सी बार्बी गर्ल इन दिनों चर्चा में है। यह गाना सिनेमा में सनी लियोनी और अरबाज खान पर फिल्माया गया है। मैं अपने सभी प्रशंसकों के समर्थन के लिए धन्यवाद कहाना चाहूंगी। यह गाना मेरे लिए खास है। इस गाने के गीतकार शब्बीर अहमद, स्वाति की प्रशंसा करते हुए कहते हैं, स्वाति को अलग-अलग शैलियों में गाने के लिए एक अनूठी प्रतिभा मिली है और उनकी आवाज आत्मा को छूती है।

गौरतलब है कि ‘सेक्सी बार्बी गर्ल’ गाने को मुद्दसर खान ने कोरियोग्राफ किया है। गाने में स्वाति शर्मा के साथ लिल गोलू ने इसमें अपनी आवाज दी है। संगीत राज आशू और गीतकार शब्बीर अहमद का है, जिसे टी-सीरीज़ ने लॉन्च किया है। फिल्म ‘तेरा इंतजार’ 27 नवंबर को रिलीज़ होगी।

SI News Today

Leave a Reply