Saturday, September 21, 2024
featured

जानिए पहले दिन दर्शकों को कितना लुभा पाई शरमन और पुलकित सम्राट की फिल्म…

SI News Today

3 Storeys Box Office Collection Prediction: ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, शरमन जोशी और रेणुका शहाणे की फिल्म ‘3 स्टोरीज’ इस शुक्रवार यानी 9 मार्च को रिलीज हुई है। अर्जुन मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 3 स्टोरीज एक्सल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई है। इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर अर्जुन बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में ऐसी तीन कहानियां दिखाई गई हैं जो एक ही चॉल की हैं। एक ही वक्त में इन अलग-अलग लोगों की जिंदगी में क्या-क्या हलचल होती है, ये दिखाया गया है।

ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर की मानें तो फिल्म सिलेक्टिव ऑडियन्स के लिए है। गिरीश कहते हैं, “3 स्टोरीज कुछ इस तरह की थ्रिलर फिल्म है जो अर्बन ऑडियंस के लिए बनी है। सिलेक्टिव ऑडियंस ही इसे देखने आ सकती है। फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 50 से 70 लाख रुपए तक का हो सकता है। वीकेंड में फिल्म कुल मिला कर लगभग 2 से 3 करोड़ रुपए कमा सकती है।”

बता दें, इस फिल्म से 14 साल के बाद एक्ट्रेस रेणुका शहाणे बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म में रेणुका एक बूढ़ी ईसाई महिला के किरदार में हैं। इसके अलावा 3 स्टोरीज में ऋचा चड्ढा और पुलकित सम्राट भी हैं। इससे पहले इन दोनों एक्टर्स को फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ में देखा गया था। दोनों स्टार्स ने इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी करने के बाद ‘3 स्टोरीज’ जैसी फिल्म में कुछ हट कर काम किया है। वहीं, पुलकित की इससे पहले ‘वीरे की वेडिंग’ भी आई, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

SI News Today

Leave a Reply