Friday, September 20, 2024
featured

राखी सावंत का होली डांस देख बोले यूजर्स ऐसा, जानिए….

SI News Today

राखी सावंत आए दिन अपनी किसी न किसी हरकत के चलते खबरों में बनी रहती हैं। पिछले दिनों दुबई से श्रीदेवी के निधन की खबर आने के बाद राखी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह बहुत रो रही थीं। वहीं राखी ने एक ऐसी तस्वीर भी शेयर की जिसमें यूजर्स ने आपत्ति दर्ज कराना शुरू कर दिया था। हालांकि इसके बाद राखी ने वह तस्वीर सोशल मीडिया से हटा ली थी। अब होली के मौके पर राखी सावंत ने अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। वहीं राखी ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्ट में राखी जबरदस्त डांस कर रही हैं।

फिल्म पद्मावत के गाने ‘हबीबी’ में राखी सावंत शेकिंग डांस कर रही हैं। रणवीर सिंह के इस गाने पर थिरकते हुए राखी का ये वीडियो कई फैंस को बहुत पसंद आया। इसके लिए लोगों ने उनकी तारीफें कीं। वहीं कुछ यूजर्स ने राखी को आड़े हाथों लेते हुए कहना शुरू कर दिया कि कुछ वक्त पहले तो वह दुख मना रही थीं। अब वह डांस कर रही हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘इसे कौन से दौरे पड़ते हैं। मैडम अभी दो दिन पहले आप दुनिया छोड़ के जाने वाली थीं, और आज दिल खलीबली हो रहा है.. वाह। ‘

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपको तो बहुत बुरा लगा ना श्रीदेवी मैम का, आप तो उस दिन सुबह से रो रही थीं। आपका जीने का मन नहीं कर रहा था, आप उनसे प्यार करती थीं। क्या मैं सही हूं? आप अच्छी एक्टिंग करती हैं। श्रीदेवी को अभी 10 दिन भी नही हुए और आप डांस कर रही हैं होली पर। वाह।’ एक यूजर ने फिरकी लेते हुए कहा कि तुम्हें देख कर ही लोगों को खली बली का मतलब समझ आया है। वहीं राखी के एक फॉलोअर ने लिखा कि ‘मुझे लगा कि तुम अब भी सैड हो।’

SI News Today

Leave a Reply