Friday, March 29, 2024
featuredदुनियादेश

5 हज़ार U.S. डॉलर में बिक सकता है महात्मा गाँधी का बिना तारीख वाला पत्र

SI News Today

Letter without date of Mahatma Gandhi can be sold for 5 thousand US Dollars.

     

अमेरिका के नीलामी घर R. R. Auction के मुताबिक महात्मा गांधी द्वारा चरखे के महत्त्व पर जोर देते हुए लिखा गया एक बिना तारीख वाला पत्र 5,000 डॉलर में नीलाम हो सकता है. वही ऑनलाइन नीलामी 12 सितंबर को समाप्त हो जाएगी. नीलामी घर ने बताया कि बापू ने यह पत्र यशवंत प्रसाद नाम के किसी व्यक्ति को गुजराती में लिखा था. यह पत्र “बापू का आशीर्वाद” से हस्ताक्षरित है. बापू ने पत्र में लिखा है, हमने जो चरखे के बारे में सोचा था वह हो गया. हालांकि तुमने जो कहा वह सही है यह सबकुछ करघों पर निर्भर करता है.

बता दें इस पत्र में गांधी द्वारा चरखे का उल्लेख महत्त्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने इसे आर्थिक स्वतंत्रता के प्रतीक के तौर पर अपनाया था. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारतीयों को सहयोग के लिए उन्हें हर दिन खादी कातने के लिए समय देने के लिए प्रेरित किया था. बापू ने स्वदेशी आंदोलन के तहत सभी भारतीयों को अंग्रेजों के बनाए गए कपड़ों की बजाए खादी पहनने के लिए कहा था. वहीँ उस दौर में चरखा और खादी भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रतीक बन गए थे.

SI News Today

Leave a Reply