Wednesday, September 18, 2024
featured

माधुरी दीक्षित ने अजय देवगन और अनिल कपूर के साथ शेयर की PIC…

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर अयद देवगन ‘धमाल’ सीरीज के तीसरे पार्ट को प्रोड्यूस कर रहे हैं और इस फिल्म में लंबे वक्त बाद माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग मंगलवार से शुरू कर दी गई है. बता दें, इससे पहले आए ‘धमाल’ के दोनों पार्ट दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया था. हालांकि, फिल्म के पिछले दो पार्ट में संजय दत्त भी लीड रोल में दिखाई दिए थे लेकिन इस बार संजय दत्त इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और एक बार फिर माधुरी और अनिल इस फिल्म से बड़े पर्दे पर साथ आने वाले हैं.

बता दें, फिल्म की शूटिंग के पहले दिन माधुरी दीक्षित ने अजय देवगन और अनिल कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”दोनों कलाकारों के साथ अलग-अलग काम किया है और अब दोनों और मैं एक साथ ‘टोटल धमाल’ करेंगे”. इस फिल्म का प्रोडक्शन अजय देवगन और फॉक्स इंडिया द्वारा किया जा रहा है और इस बार भी फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी देखने को मिलेगी.

फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के अलावा, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी नजर आएंगे. वहीं अगर अजय देवगन के बाकी प्रोजेक्ट की बात करें तो जल्द ही उनकी पहली मराठी फिल्म ‘आपला मानूस’ रिलीज होने वाली है. इसके अलावा अनिल कपूर भी जल्द ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘फन्ने खान’ में नजर आएंगे. फिल्म टोटल धमाल को इस साल 7 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply