जम्मू कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2016 में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में फैली आठ महीने की अशांति के दौरान 51 लोगों की जान गई और नौ हजार से अधिक घायल हुए। इसमें पैलेट से घायल छह हजार से अधिक लोग भी शामिल हैं। राज्य विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक विधायक के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि अशांति में आठ जुलाई 2016 से 27 फरवरी 2017 तक कश्मीर संभाग में 51 लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि इस अवधि में गोलियों, पैलेट, पावा शैल और अन्य की गोलीबारी में 9042 लोग घायल हुए।
उन्होंने कहा कि इनमें से 6221 लोग पैलेट से, 368 गोली, चार पावा शैल और 2449 अन्य से घायल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 782 लोगों को आंख में चोट लगी जिसमें से 510 को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पैलेट से घायल 5197 लोगों का जिला अस्पतालों में इलाज चल रहा है और बाकी को सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में भेजा गया। महबूबा ने कहा कि सबसे ज्यादा 16 मौतें अनंतनाग जिले में जबकि कुलगाम जिले में 13, पुलवामा में सात और कुपवाड़ा में पांच मौतें हुईं।
जम्मू कश्मीर में पिछले दो साल में जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत 726 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य विधानसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 2016 में 525 लोगों को पीएसए के तहत गिरफ्तार किया गया था और उन सभी को छोड़ दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में पीएसए के तहत 201 लोगों को हिरासत में लिया गया जिनमें से 124 को रिहा कर दिया गया और 77 एहतियाती हिरासत में हैं।
वहीं, जम्मू कश्मीर के पर्यटन मंत्री तसद्दुक हुसैन मुफ्ती ने कहा कि पिछले तीन साल में राज्य के तीनों क्षेत्रों में 2.64 करोड़ से ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालु आए। विधानपरिषद में कांग्रेस विधायक नरेश शर्मा के एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि 2015 से नवंबर 2017 के बीच जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों तथा अमरनाथ एवं माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर में कुल 2,64,12,467 लोगों ने यात्रा की।