Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेशकुशीनगर

चोरों द्वारा उड़ाई गई मोटरसाइकिल बरामद, चोरी के अन्य सामानों के साथ दो अभियुक्त भेजे गए जेल

SI News Today

Motorcycles recovered by thieves, two accused sent to prison with other items of theft

      

प्राप्त समाचार के अनुसार गत दिनों सेवरही के सबसे व्यस्ततम बाजार से राघवेंद्र राय पुत्र मोहन राय ग्राम पकड़ी हार पूरब पट्टी पोस्ट सेवरही से उनकी Hero Honda मोटरसाइकिल दिन के उजाले में ही वाहन चोरों ने उड़ा दिया था, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस वाहन चोरों की तलाश में जुट गई। सेवरही पुलिस के अगुआ थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और पुलिस चौकी सेवरही के चौकी इंचार्ज दिग्विजय कुमार सिंह ने बिहार निवासी भूपेंद्र यादव उर्फ बुलेट यादव पुत्र विद्यानंद यादव ग्राम सरेया थाना गोपालगंज को गोकुल स्वीट में लगे सीसीटीवी कैमरे के अधार पर तालाश मानकर सेवरही पुलिस ने वहां लुटेरों की तलाश शुरू कर दी घटना को अंजाम देने के बाद वाहन लुटेरे निकटवर्ती बिहार में शरण ले लिए पुलिस ने हिकमत अमली को अंजाम देते हुए पहले सद्दाम को धर दबोचा पकड़े गए।

सद्दाम पुत्र हजरत से जब कड़ाई से पूछताछ शुरू हुई तो उसने अपने एक साथी भूपेंद्र यादव को भी घटना में शामिल होना बताया पुलिस ने उसे भी पकड़ने में सफलता हासिल कर लिया। अभियुक्तगण को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी गई मोटरसाइकिल तो दिया ही साथ ही उसने अपने साथी सद्दाम पुत्र हजरत को के साथ गत 12 अगस्त को बलराम राय पुत्र स्वामीनाथ राय निवासी कस्बा सेवरही के घर में चोरी की वारदात में शामिल होना भी बताया उसकी निशानदेही पर 1250 नगद 1 जोड़ी पायलतथा2 बिछिया बरामद किया गया lउप निरीक्षक दिग्विजय सिंह उप निरीक्षक अजीत यादव, कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल रविंद्र यादव, और अजीत सिंह की टीम ने इस बरामदगी को अंजाम दियाl मुकदमा अपराध संख्या 292/18 धारा 379, 411 आईपीसी तथा मुकदमा अपराध संख्या 232 /18 धारा 457, 380, व  411 आईपीसी के तहत अभियुक्त द्वय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बताना उचित होगा कि कस्बा के सबसे व्यस्ततम बाजार से गोकुल स्वीट हाउस के सामने राघवेंद्र राय ने गत 11 अगस्त को अपनी Hero Honda मोटरसाइकिल खड़ी कर ज्यो ही मिष्ठान खरीदने गए तभी वाहन लुटेरों ने उनकी मोटरसाइकिल उड़ा इसके बाद कस्बा में हड़कंप मच गया थाl जिससे एक तरफ कस्बा की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी तो दूसरी तरफ सेवरही पुलिस के लिए यह प्रतिष्ठा का विषय बन गई इस बरामदगी से यह उम्मीद की जाती है कि वाहन लुटेरों के गिरोह पर नकेल कसने में पुलिस को भी आसानी होगी।

  • हरेंद्र कुमार द्विवेदी (पत्रकार)
SI News Today

Leave a Reply