बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया फेमिना मैगजीन के अप्रैल एडीशन के कवर पेज पर नजर आएंगी। इसे लेकर वह खासी उत्साहित हैं और इसीलिए उन्होंने इसे अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने इस तस्वीर को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया। नेहा धूपिया के इस ट्वीट पर अंगद बेदी ने फिरकी लेते हुए लिखा- और क्या नया है? अंगद के इस जवाब पर नेहा धूपिया ने बात को मस्ती में लेते हुए लिखा- कुनाल खेमू की मोटरबाइक। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया आखिरी बार फिल्म करीब करीब सिंगल में नजर आई थीं।
साल 2018 में उनकी 2 फिल्में रिलीज होने की संभावना है। वह फिल्म बॉम्बे टॉकीज-2 और ईला में नजर आएंगी। जहां तक अंगद बेदी के वर्क फ्रंट की बात है तो वह आखिरी बार फिल्म “टाइगर जिंदा है” में नजर आए थे। फिल्म “टाइगर जिंदा है” में अंगद ने निगेटिव रोल प्ले किया था। अमेजन की वेब सीरीज इनसाइड एज में भी अंगद बेदी ने काम किया है। जहां तक बात है उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो वह जल्द ही फिल्म ‘सूरमा’ में नजर आएंगे। फिल्म में उनका किरदार बिक्रमजीत सिंह का होगा, हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अब तक फाइनल नहीं की जा सकी है।