Sunday, October 6, 2024
featured

अब अमिताभ बच्चन के साथ काम करेंगे कार्तिक आर्यन, जानिए…

SI News Today

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा ही रखा है लेकिन एक और अच्छी खबर आ रही है जो कि कार्तिक के लिए बेहद ही बड़ी खबर है एक्टिंग के लिहाज से. इस फिल्म के बाद से उन्हें बेहद अच्छे ऑफर मिल रहे हैं. और वो अब एक बहुत ही बड़े दिग्गज के साथ काम करने वाले हैं.

अमिताभ बच्चन के साथ करेंगे कार्तिक काम
‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सफलता के बाद कार्तिक की झोली में कई फिल्में आ रही हैं. श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना पार्कर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक अपूर्व लाखिया ने कार्तिक को एक बड़ी फिल्म ऑफर की है. अब तो पांचों ऊंगलियां कार्तिक की घी में ही हैं. अपूर्व ने कार्तिक और अमिताभ को ध्यान में रखकर ही इस कहानी का लेखन किया है. सूत्रों के मुताबिक, अपूर्व एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने कार्तिक को अप्रोच भी किया है. बड़ी बात ये है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत ही अच्छी है और अमिताभ बच्चन भी इसे लेकर काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

कार्तिक हो रहे हैं काफी लोकप्रिय
लव रंजन की तीनों फिल्मों में कार्तिक ने जिस तरह की एक्टिंग की है उसकी वजह से वो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. अपूर्व की फिल्म में अमिताभ और कार्तिक ही मुख्य किरदार के तौर पर होंगे. कहानी के बारे में अभी किसी भी तरह का खुलासा नहीं हो पाया है.

SI News Today

Leave a Reply