टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘बागी-2’ का दूसरा गाना ‘ओ साथी’ रिलीज हो गया है। गाने में टाइगर और दिशा की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है। टाइगर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस गाने को रिलीज किया है। टाइगर ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘कॉलेज का प्यार हमेशा ही खास होता है। रॉनी और नेहा की प्रेम कहानी देखिए… यह रहा ‘ओ साथी’।
गाने में टाइगर दिशा को अपने लिए मनाते नजर आ रहे हैं। गाने के एक सीन में टाइगर दिशा को अपने कंधे पर बैठाकर उन्हें कसरत करवा रहे हैं। फिल्म के पहले गाने ‘मुंडया’ में टाइगर और दिशा के डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, अब दूसरे गाने ‘ओ साथी’ में भी दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है। बता दें कि फिल्म ‘बागी-2’ पहली फिल्म ‘बागी’ का सीक्वल है। इसमें रणदीप हुड्डा और मनोज बाजपेयी जैसे मंझे अभिनेता भी हैं। इससे पहले फिल्म ‘बागी’ में टाइगर के सात लीड रोल में श्रद्धा कपूर थीं।
ये बात तो सभी जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ एक बेहतरीन डांसर हैं। कोरियोग्राफर राहुल शेट्टी का कहना है कि टाइगर श्रॉफ बेहतरीन डांसर हैं, वह कोरियाग्राफर को हल्के में नहीं लेते। टाइगर के साथ ‘बीट पे बूटी’ पर काम कर चुके शेट्टी ने इस साल उनकी आगामी फिल्म ‘बागी 2’ के गीत ‘मुंडिया’ में साथ काम किया है।
‘बागी’ अभिनेता के साथ काम के बारे में शेट्टी ने बताया कि टाइगर हमेशा कोरियोग्राफर के मुताबिक काम करते हैं। आप उनसे कुछ भी करा सकते हैं। वह आपका अनुसरण करेंगे और आपका काम अधिक बेहतर बना देंगे।
यह पूछने पर कि दर्शक टाइगर के नृत्य कौशल को पसंद करते हैं लेकिन उनके डांस में कमियां क्या हैं? इस पर अक्षय कुमार और वरुण धवन जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुके कोरियोग्राफर ने कहा, हां.. टाइगर अद्भुत परफॉर्मर हैं, जहां तक उनकी कमियों की बात है, मुझे पता है कि वह सब चीजों पर मेहनत करते हैं और इस तरह उनकी कमियां उनकी शाक्ति बन जाती हैं। ‘बागी 2’ का निदेर्शन अहमद खान ने किया है।