दिल्ली: टीवी की दुनिया में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है. नहीं, हम टीवी सीरियल्स में शादियों के सीक्वेंस की नहीं बल्कि टीवी स्टार्स की असल में हो रही शादी के बारे में बात कर रहे हैं. इन दिनों रिलीएलिटी डांस शो ‘नच बलिए’ सीजन 8 की एक नहीं बल्कि दो-दो स्टार जोड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हम बात कर रहे हैं कॉमेडियन भारती सिंह और एक्ट्रेस आशका गोराडिया की जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इत्तेफाक देखिए कि इन दोनों की ही शादी एक ही दिन हो रही है. 3 दिसंबर को जहां एक्ट्रेस आशका गोराडिया अपने मंगेतर ब्रेंट गोबल के साथ शादी करने जा रही हैं तो वहीं भारती भी अपने लॉंग टाइम बॉयफ्रेंड हर्ष के साथ इसी दिन गोवा में शादी कर रही हैं.
ऐसे में इन दोनों ही एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड्स ने इन्हें मजेदार बेचलर पार्टी दी. इस पार्टी में टीवी की कई जानीमानी एक्ट्रेस नजर आईं. 23 दिसंबर को आशका की बैचलरेट पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें ‘नागिन’ शो की लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ अदा खान शामिल हुईं. इस पार्टी में सीरियल ‘कुसुम’ से प्रसिद्ध हुईं एक्ट्रेस जूही परमार, ‘दिया और बाती हम’ की एक्ट्रेस कनिका माहेश्वरी, जैसी कई एक्ट्रेस यहां नजर आईं. देखिए इस पार्टी के मजेदार फोटो.
वहीं भारती सिंह के लिए भी बेचलर पार्टी रखी गई जिसमें उनके शो ‘कॉमेडी नाइट बचाओ’ की अदा खान और पूजा बनर्जी नजर आईं. अपनी इस पार्टी में भारती ऑरेंज कलर के ड्रेस में नजर आईं. देखें भारती की बेचलर पार्टी के फोटो.
भारती ने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड हर्ष लिंबचिया से जनवरी में सगाई की थी. यह जोड़ी ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में साथ में काम कर चुकी हैं. हर्ष एक राइटर हैं और भारती के लिए कॉमेडी स्क्रिप्ट वहीं लिखते रहे हैं.