Friday, October 4, 2024
featured

दादी के साथ अदा शर्मा ने अपनी किया ‘बम दिग्गी दिग्गी’ डांस!

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने बीते रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अदा फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सॉन्ग ‘बम दिग्गी दिग्गी बम’ पर नाचती हुईं नजर आ रही हैं.

वीडियो में शॉर्ट् जींस पहनी हुईं अदा बेहद हॉट लग रही हैं. वीडियो में अपनी दादी के साथ अपने मस्तीभरे स्टाइल में ठुमके लगा रही हैं. अदा के इस वीडियो को कुछ ही घंटो में लाखों लोगों ने देखा. ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता भी नजर आ रहा है. आपको बता दें कि फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का ये सॉन्ग काफी हिट रहा है.

इस वीडियो को शेयर करके अदा ने लिखा, “अपने डांस पार्टनर को टैग करें. मेरी पार्टनर मेरी दादी हैं. मेरी संडे इंस्पिरेशन. मेरे जीवन की सबसे सकरात्मक इंसान जोकि हमेशा मेहनत करती हैं और आलसी नहीं हैं. अब ये मेरी डांस टीचर भी हैं.”

आखिरी बार अदा प्रभुदेवा की फिल्म ‘चार्ली चाप्लिन 2’ में नजर आईं थी. साथ ही बॉलीवुड में वो फिल्म ‘कमांडो 2’ में नजर आईं थी. अब लगता है इन दिनों वो अपने फैमिली के साथ काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.

SI News Today

Leave a Reply