Tuesday, September 17, 2024
featured

इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान की किरकिरी! बीच में ही रुका राष्ट्रगान…

SI News Today

पाकिस्तान के कराची में 9 साल बाद कोई विदेशी टीम क्रिकेट खेलने के लिए उतरी थी। कराची के नेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार थी। इससे पहले इस स्टेडियम में 2009 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टक्कर हुई थी। इतने लंबे वक्त के बाद हो रहे मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी फैन्स पर क्रिकेट का बुखार चढ़ा था। वे बेहद उतावले थे। जब दर्शक स्टेडियम में बैठ गये तो पाकिस्तान का राष्ट्रगान शुरू हुआ। लोग वीडियो बनाने अपने मुल्क का राष्ट्रगान गाने लगे।

अभी राष्ट्रगान चल ही रहा था कि स्टेडियम में लगा कि ऑडियो सिस्टम फेल हो गया। अचानक से आवाज आनी बंद हो गई। लोग एक-दूसरे का मुंह देख ही रहे थे कि उन्हें माजरा समझ में आ गया। स्टेडियम में बैठी पब्लिक ने तुरंत मोर्चा संभाला और राष्ट्रगान के बचे हुए भाग को गाने लगे और उसे पूरा किया। इस तकनीकी खराबी को लेकर स्टेडियम मैनेजमेंट की खूब किरकिरी हुई। हालांकि, पाकिस्तानियों ने समझदारी दिखाई और बिना कोई बखेड़ा खड़ा किए राष्ट्रगान को पूरा दिया।

इस मैच में पाकिस्तान ने मेहमान वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 143 रनों से हरा दिया। कराची में पिछले नौ साल में यह प्रथम अंतरराष्ट्रीय मैच था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए। इसके जवाब में मेहमान टीम 13. 4 ओवर में अपने सारे विकेट गंवा कर सिर्फ 60 रन ही बना सकी। यह टी20 में उसका न्यूनतम स्कोर है। दूसरा मैच सोमवार (2 अप्रैल) को और तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। सभी मैच कराची में हैं।

बता दें कि कराची स्टेडियम में मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए स्टेडियम में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई थी। पैरामिलिट्री फोर्स के जवान ही दर्शकों के टिकट चेक कर रहे थे। पाकिस्तान में साल 2009 में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमले के बाद यहां अंतरराष्ट्रीय मैच होने बंद हो गए थे। पिछले कुछ महीनों से यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित करने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में वेस्टइंडीज की टीम यहां पहुंची है।

SI News Today

Leave a Reply