दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ एक लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों आखिरी बार फिल्म ‘एक था टाइगर’ में नजर आए थे और अब दोनों एक बार फिर इसके सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही दर्शकों और फैन्स के बीच उत्साह बना हुआ है और कुछ वक्त पहले रिलीज किए गए फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद सलमान और कैटरीना के फैन्स बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. अब जल्द ही फिल्म के पहले गाने ‘स्वैग से स्वागत’ को रिलीज किया जाएगा.
हालांकि, इस गाने को रिलीज करने से पहले ही यश राज फिल्म्स और फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ने इस गाने की कुछ फोटोज को शेयर किया है. ये तस्वीरें शेयर करते ही वायरल हो गईं और ‘स्वैग से स्वागत’ भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा है. यहां देखें सलमान खान और कैटरीना की ये तस्वीरें-
इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ की अदाओं पर आपका भी दिल आ जाएगा.
इस फिल्म के लिए सलमान खान और कैटरीना कैफ ने काफी मेहनत की है और एक्शन सीन्स के लिए ट्रेनिंग भी ली है.
बता दें, इसकी फिल्म की शूटिंग 5 अलग-अलग देशों में हुई है और फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म के लिए बेस्ट शॉट लेने की कोशिश की है. फिल्म की शूटिंग आस्ट्रिया, ग्रीस, मोरक्को, अबु धाबी और भारत में हुई है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी.