Thursday, October 3, 2024
featured

प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड में हो सकती है वापसी, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में मुंबई लौटीं और अब उनके बॉलीवुड में वापसी को लेकर खबरें एक बार फिर तेज हो गई हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका मुंबई लौटकर यहां फिल्म निर्देशकों से मुलाकात कर रही हैं ताकि वो अपना अगला बॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन कर सकें.

निर्देशक शोनाली बोस की फिल्म में कर सकती हैं लीड रोल
रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि प्रियंका जल्द ही फिल्म निर्देशक शोनाली बोस के अगले प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने शोनाली से मुलाकात भी की. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को रोन्नी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ मल्होत्रा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट प्रियंका को काफी पसंद आई है और शोनाली ने इस फिल्म को लेकर काम भी शुरू कर दिया है. अब इस फिल्म के लिए मेल लीड की तलाश की जा रही है.

जब इस फिल्म के बारे में शोनाली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वो रोन्नी और सिद्धार्थ के साथ एक फिल्म पर काम कर रही हैं जो उन्होंने लिखा है और असल जिंदगी से प्रेरित है.

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगी प्रियंका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका जल्द ही सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ में भी नजर आ सकती हैं. इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं.

आयरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं प्रियंका
प्रियंका हाल ही में अपनी मॉम मधु चोपड़ा के साथ आयरलैंड के लिए रवाना हुईं. अब उनके लौटने पर उनकी बॉलीवुड वापसी को लेकर बड़ी खबर भी आ सकती है. हालांकि उनकी किसी भी बॉलीवुड फिल्म को लेकर फिलहाल उन्होंने किसी भी तरह का ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दिया है.

SI News Today

Leave a Reply