Friday, September 20, 2024
featured

एंग्री यंग मैन से जेंटलमैन बनने तक ऐसा रहा पुनीष शर्मा का सफर: बिग बॉस

SI News Today

बिग बॉस 11 में कॉमनर के तौर पर घर में एंट्री करने वाले पुनीष शर्मा का घर का यह सफर काफी दिलचस्प रहा. घर में आते ही उन्होंने सलमान खान को बताया था कि वह एक रियेलिटी शो के विनर रह चुके हैं लेकिन वह टीवी चैनल बंद हो गया और इस वजह से वह इस शो में आए हैं. इसके बाद घर में वह बंदगी के साथ अपने रिश्ते और सबसे ज्यादा गुस्सा करने वाले सदस्य के रूप में नजर आए. पुनीष और बंदगी इस सीजन के लव बर्ड्स रहे और घर में दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं रही. कैमरे पर सलमान खान को भी यह कहना पड़ा की दोनों का घर के अंदर का सफर किसी फिल्म से कम नहीं रहा.

हालांकि, बंदगी के घर से बाहर जाने के बाद पुनीष ने शिल्पा के साथ अपनी दोस्ती को निभाया और अपना गुस्सा काबू में करते हुए काफी अच्छे से गेम खेला. इतना ही नहीं विकास और आकाश के साथ भी पुनीष ने दोस्ती निभाई. भले ही टास्क में पुनीष ने किसी का साथ न निभाया हो लेकिन वैसे उन्होंने अपनी दोस्ती निभाई. इसका जिक्र उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया था. जिस तरह पुनीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिल्पा का साथ दिया था ठीक उसी तरह शुक्रवार को वह हिना खान का साथ देते हुए भी नजर आए. घर के मास्टरमाइंड ने हिना को हराने का जो प्लान बनाया था उसमें फेल होने के बाद शिल्पा और विकास हिना की बुराई करते हुए नजर आए लेकिन पुनीष ने अपनी दोस्त शिल्पा का सपोर्ट न करते हुए हिना को सपोर्ट किया.

घर में पुनीष और बंदगी का रिश्ता काफी मजबूत रहा और बंदगी हर मोड़ पर पुनीष को सपोर्ट करती हुई नजर आईं. इसके अलावा वह आखिरी हफ्ते में आकाश के साथ सबसे पहले फाइनलिस्ट बने. घर में वह अकेले कॉमनर हैं जो सेलेब्स के साथ फाइनल वीक तक पहुंचे हैं और बढ़ते वक्त के साथ उन्होंने खुद को भी काफी बदला है. हालांकि, फिनाले में वह कब तक टिक पाते हैं यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

SI News Today

Leave a Reply