सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘रेस 3’ से आज दोपहर को अनिल कपूर का लुक पोस्टर जारी किया गया. फिल्म के इस पोस्टर को सलमान ने शेयर करके लिखा, “शमशेर: भाईजी हमरे बॉस. ‘रेस 3’ इस ईद पर.”
शमशेर का किरदार निभाएंगे अनिल
फिल्म में अनिल के किरदार का नाम शमशेर रखा गया है. इस पोस्टर में अनिल फिल्म के अन्य किरदारों की तरह ही हाथ में बंदूक थामें नजर आए. एक के बाद एक फिल्म के नए पोस्टर्स देखकर ये बात भी साफ हो चुकी है कि ये फिल्म एक्शन से भरी होगी.
फिल्म के सेट पर होगा डबल सेलिब्रेशन
जानकारी के मुताबिक, फिल्म के लिए अबू धाबी में शूट कर रहे अनिल सेट पर ही अपनी वाइफ सुनीता कपूर का जन्मदिन मनाएंगे. इसी के साथ वो सुनीता को एक स्पेशल सरप्राइज भी देंगे. मजे की बात तो ये है कि ‘रेस’ सीरीज से जुड़े रहने वाले अनिल ने 10 साल पहले भी इसी फिल्म के सेट पर सुनीता का जन्मदिन मनाया था और अब सालों के बाद एक बार फिर ये सेलिब्रेशन इसी तरह से होगा. ये भी रिवील किया गया कि ‘रेस 3’ में अनिल का किरदार इसके पहले किरदारों से काफी अलग होगा.
इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज, पूजा हेगड़े, डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलेम ने भी काम किया है. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है और इसका निर्माण रमेश तौरानी ने किया है. ये फिल्म 15 जून, 2018 को रिलीज हो रही है.