Sunday, October 6, 2024
featured

राजकुमार राव और कंगना रानौत बन गए हैं ‘मेंटल’, फर्स्ट लुक आया सामने…

SI News Today

सोमवार को फिल्म ‘मेंटल है क्या’ से कंगना रनौत और राजकुमार राव का पहला लुक पोस्टर जारी करने के बाद अब मेकर्स ने इस फिल्म का दूसरा लुक पोस्टर जारी किया है. फिल्म के इस पोस्टर में भी कंगना और राजकुमार अपने कॉमिक अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘क्वीन’ के बाद अब राजकुमार और कंगना एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे.

बालाजी मोशन पिक्चर्स ने शेयर किया फिल्म का सेकंड लुक
इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली बालाजी मोशन पिक्चर्स ने इस फिल्म से कंगना और राजकुमार के लुक को आज ट्विटर पर शेयर किया. इसे शेयर करके कैप्शन दिया गया, “ये आपके मानसिक स्वस्थ को पागल करने के लिए आ रहे हैं.” फिल्म के इस पोस्टर में जहां कंगना स्विम सूट टाइप की ड्रेस में फर्श पर लेटी हुईं नजर आ रही हैं वहीं राजकुमार के पूरे चेहरे पर पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है.

‘मेंटल है क्या’ के लिए कणिका कपूर और एकता कपूर ने मिलाया हाथ
इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स और शैलेश आर सिंह की कर्मा मीडिया मिलकर प्रोड्यूस कर रही है. नेशनल अवॉर्ड विनर कणिका ढिल्लन इस फिल्म का निर्देशन करने जा रही हैं.

SI News Today

Leave a Reply