Monday, October 7, 2024
featured

उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही रानी की फिल्म ‘हिचकी, जानिए कलेक्शन…

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ इस शुक्रवार यानी 23 मार्च को रिलीज हो चुकी है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है। वहीं फिल्म क्रिटिक्स ने भी ‘हिचकी’ को अच्छे रिव्यूज दिए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म अपने पहले दिन करीब दो करोड़ रुपए तक की कमाई कर लेगी। लेकिन रानी मुखर्जी की फिल्म ने अपने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा बेबतर प्रदर्शन किया। फिल्म ने अपने पहले दिन 3.30 करोड़ रुपए की कमाई की। ट्रेड ऐनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी कर कहा, ‘डे वन में हिचकी ने प्रोग्रेस की। शनिवार और रविवार को फिल्म और भी बहतर कर सकती है।

इससे पहले तरण आदर्श ने अनुमान लगाया था कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ रुपय कमा लेगी। इसके अलावा रानी मुखर्जी की ये फिल्म अपने पहले वीकेंड पर 7-8 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। बता दें, फिल्म हिचकी महज 12 करोड़ रुपए में बनी है। वहीं तरण आदर्श के अनुसार अगर फिल्म 20 करोड़ भी कमा लेता है तो फिल्म को तब भी मुनाफा होगा। तरण आदर्श ने इस फिल्म को अपने वन वर्ड रिव्यू में पावरफुल बताया है और फिल् मको साढ़े 3 स्टार्स दिए गए हैं।

बात दें, इस फिल्म के जरिए रानी मुखर्जी बड़े पर्दे पर 4 साल के बाद वापसी कर रही हैं। रानी मुखर्जी इससे पहले फिल्म मर्दानी में नजर आई थीं। इस फिल्म में रानी ने एक महिला पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। अब की बार रानी मुखर्जी एक टीचर के किरदार में नजर आ रही हैं। रानी मुखर्जी एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसे टॉरेंट सिंड्रोम है। इसके चलते उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

SI News Today

Leave a Reply