Saturday, March 22, 2025
featured

Review: जबरदस्त एक्शन अवतार में वापसी को तैयार महेश बाबू…

SI News Today

फिल्म ‘स्पाइडर’ में महेश एक इंटेलीजेंस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। शूटिंग पूरी करने के बाद फिल्म स्टार ने बताया कि फिल्म के तमिल और तेलुगू वर्जन में थोड़ा फर्क है। मुख्य किरदार में नजर आने वाले एक्टर्स हालांकि वही रहते हैं लेकिन कुछ कम महत्वपूर्ण रोल वाले एक्टर्स अलग हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा – “1000 से ज्यादा लोगों ने डेढ़ साल तक इस फिल्म के लिए काम किया है। यह 190 दिनों का एक बहुत थका देने वाला शेड्यूल था।” तमिल एक्टर भारत का रोल पॉजिटिव है और निर्देशक-एक्टर एस.जे. सूर्या ने फिल्म में निगेटिव रोल प्ले किया है। कहानी के कुछ मोड़ों पर ध्यान दें तो जैसा कि आम तौर पर फिल्म में होता है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ खत्म होने तक हीरो की विलेन से टक्कर हो ही जाती है, ऐसा इस फिल्म में नहीं है। फिल्म की कहानी काफी आगे बढ़ने तक हीरो और विलेन आपस में सीधे तौर पर नहीं टकराते।

महेश के मुताबिक फिल्म की कहानी काफी अलग है क्योंकि काफी वक्त तक हीरो एक ऐसे विलेन के पीछे भाग रहा होता है जिसे उसने अभी तक देखा ही नहीं है। यह एक अदृश्य चेहरा है जिसके बारे में हीरो को कुछ अंदाजा नहीं है। जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म जय लव कुश पहले ही पर्दे पर है और इसी बीच स्पाइडर को रिलीज किया जा रहा है। जाहिर है कि दोनों की भिड़ंत तगड़ी होगी। स्पाइडर को अरबी भाषा में रिलीज करने के साथ-साथ देश दुनिया के कई हिस्सों में रिलीज किए जाने की तैयारी है। फिल्म की शूटिंग 27 रातों तक अहमदाबाद में हुई है। महेश के मुताबिक यह शेड्यूल बहुत अजीब था। जब एक रात 8 बजे मैं शूट के लिए पहुंचा तो बेहिसाब भीड़ थी जिसे हटाने में हमें काफी वक्त लगा।

तय यह किया गया कि शूटिंग रात के 1 बजे से 5 बजे तक की जाएगी और फिर हमने 27 दिनों तक इसी तरह शूटिंग की। अहमदाबाद में शायद ही कभी ऐसा हुआ कि हमने दिन में काम किया हो।

SI News Today

Leave a Reply