Sunday, September 15, 2024
featured

अपनी इस आदत से बेहद परेशान हैं रोहित शर्मा, जानिए…

SI News Today

क्या आप जानते हैं कि विश्व के दिग्गज गेंदबाजों को परेशान करने वाले टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा खुद एक बात से अक्सर चिंतित रहते हैं। जी हां, ये परेशानी है उनकी भूलने की आदत। एक बार तो रोहित शर्मा अपनी वेडिंग रिंग ही होटल में भूल आए थे। ये रोचक किस्सा उन्होंने खुद ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में एंकर गौरव कपूर के साथ साझा किया था।

रोहित शर्मा बताते हैं कि ‘उस वक्त मेरी नई-नई शादी हुई थी। मुझे हमेशा रिंग पहनने की आदत नहीं थी। मैं रिंग को रात में उतार में सोता था। मेरी लेट उठने की बहुत खराब आदत है। मैं हमेशा अपने साथियों को बोलता हूं कि भाई निकलते वक्त एक बार मेरे दरवाजे पर नॉक कर देना या मुझे कॉल कर देना लेकिन उस दिन ऐसा नहीं हुआ। मैंने फटाफट हैंडबैग पैक किया और होटल से निकल गया।’

रोहित ने आगे बताया कि ‘ जब बस में जा रहा था तो उमेश यादव मेरे बगल से निकले। उनके हाथ में जब रिंग देखी तो मुझे भी अपनी भूल का एहसास हो गया। मुझे लगा कि अब तो सब लोग मुझ पर हंसेंगे। मैंने एक शख्स को बोला कि होटल में फोन कर रिंग लाने को बोल दें। धीरे-धीरे ये बात सभी को पता चल गई और विराट कोहली ने इसे बहुत बड़ी न्यूज बना दिया। उसके बाद से मैं कभी रिंग नहीं भूला। हालांकि फोन, आईपैड मैं आज भी भूल जाता हूं।’

रोहित शर्मा ने साल 2015 में इसी दिन रितिका सजदेह से शादी की थी। दोनों ने 6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाई थी। शादी से पहले रितिका स्पोर्ट्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में बतौर मैनेजर के तौर पर काम करती थीं। तभी रोहित की मुलाकात से रितिका होती रही। धीरे- धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए। आगे चलकर दोनों शादी के बंधन में बंध गए। क्रिकेट जगत में ये कपल अक्सर सुर्खियों में बना रहता है।

SI News Today

Leave a Reply