Saturday, September 21, 2024
featured

नहीं चल रहा सैफ अली खान का जादू, जानिए फिल्म की तीन दिन की कमाई…

SI News Today

Kaalakaandi Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की फिल्म ‘कालाकांडी’ ने शुक्रवार को 1 करोड़ 25 लाख रुपए के साथ खाता खोला था। अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म ‘मुक्काबाज’ और जरीन खान स्टारर फिल्म 1921 के साथ रिलीज हुई इस फिल्म ने शनिवार को 1 करोड़ 20 लाख रुपए कमाए। फिल्म का दो दिन का कुल कलेक्शन 2 करोड़ 45 लाख रुपए हो गया था। रविवार को 1 करोड़ 40 लाख की कमाई के साथ फिल्म का तीन दिन का कुल कलेक्शन 3 करोड़ 85 लाख रुपए हो गया।

फिल्म की कहानी की बात करें तो अक्षत वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक डार्क थ्रिलिंग कॉमेडी है। फिल्म में सैफ अली खान के अलावा दीपक डोबरियाल, विजय राज, कुणाल रॉय कपूर और अक्षत ऑबेरॉय हैं। फिल्म को सीनेस्तान फिल्म कंपनी और फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सैफ एक ऐसे शख्स का किरदार अदा कर रहे हैं जिसे पता चलता है कि उसे पेट का कैंसर है। इसके चलते डॉक्टर उसे कहते हैं कि वह लाइफ को भरपूर जिए।

सैफ अली खान के किरदार को शराब, पान, गुटखा और ड्रग्स जैसी चीजों से दूर रहने के बाद भी ऐसी बीमारी हो जाती है जिसे बाद वह तय करता है कि अब लाइफ में वह सब कुछ करेगा। इसके चलते वह अपनी जिंदगी में वह सब कुछ करता है जिससे वह हमेशा दूर रहा। इस बीच कहानी में दीपक डोबरियाल और विजय राज की एंट्री होती है जिन्हें ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का लालच होता है। इन सभी की जिंदगी एक रात में एक दूसरे से कनेक्ट होती है। कैसे ये सभी एक दूसरे के जीवन में भूचाल लाते हैं और साथ में फंस जाते हैं फिल्म में दिखाया गया है।

SI News Today

Leave a Reply