Saturday, September 21, 2024
featured

हिना के हमेशा स्टेटमेंट बदलने से परेशान हुए सलमान खान: बिग बॉस

SI News Today

बिग बॉस का यह सीजन बढ़ते वक्त के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. शो में पहले हफ्ते से ही सभी घरवालों के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कभी लड़ाई, कभी प्यार, कभी दोस्ती तो कभी दुश्मनी. हर तरह के रंग इस खेल में अब तक देखे जा चुके हैं लेकिन पहली बार घरवालों के साथ उनके रिश्तेदार भी इस गेम का हिस्सा बने और उनके साथ गेम खेला. इस दौरान घर में कई सारे रंग देखने को मिले लेकिन कोई भी किसी भी बात पर एक दूसरे से नहीं लड़ा. हालांकि, आज वीकेंड का वार में सलमान खान पड़ोसी बन कर आए रिश्तेदारों को एक मौका देंगे.

इस दौरान रिश्तेदार किसी भी सदस्य से अपने सपोर्टर को लेकर सवाल कर सकते हैं और उन्हें कठघरे में खड़ा कर सकते हैं. इस दौरान जब बंदगी, हिना से पुनीष के बारे में बोली गई बात को लेकर सवाल करती हैं तो हिना अपना जवाब बदलती हुई दिखाई देती हैं. हिना की इस बात पर सलमान काफी नाराज होते हैं और कहते हैं कि हिना आप स्टेटमेंट्स बार बार बदलती रहती हैं.

बता दें, सलमान द्वारा कही गई यह बात बिलकुल सही है. हिना ने पहले भी सलमान खान और सभी घरवालों के सामने अपने स्टेटमेंट चेंज करें हैं. वह अक्सर ही अपनी कही हुई बात से मुकर जाती हैं. इसके अलावा आज प्रियांक शर्मा घर से बेघर होने वाले हैं और वहीं रिश्तेदार घरवालों की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं. हालांकि, इसके अलावा और क्या-क्या हंगामें होते हैं, यह जानने के लिए आपको बिग बॉस देखना होगा.

SI News Today

Leave a Reply