Thursday, October 3, 2024
featured

सलमान खान ने रेस-3 के लिए लिखा रोमांटिक गाना…

SI News Today

बॉलीवुड स्टार सलमान खान के अंदर कई टैलेंट छिपे हुए हैं। सलमान अभिनय करने के साथ ही साथ सिंगिंग और पेंटिंग भी करते हैं, लेकिन अब उनकी इस लिस्ट में एक टैलेंट और बढ़ गया है। सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म रेस-3 के लिए एक रोमांटिक सॉन्ग लिखा है। सलमान खान को अपने विचार पेपर पर लिखना अच्छा लगता है, हालांकि यह बात बेहद कम लोगों को ही पता है।

मुंबई मिरर ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा, सेट पर जब सलमान खान ने गाने को पढ़कर सुनाया तो सभी लोगों को यह बेहद पसंद आया । यह गाना सलमान खान पर ही फिल्माया जाएगा और गाने को कोरियोग्राफ रेस-3 के डायरेक्टर रेमो डिसूजा करेंगे। फिल्म की निर्माता तौरानी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ”यह पहला मौका होगा जब सलमान को एक गीतकार के रूप में क्रेडिट दिया जाएगा।” हालांकि, अभी देखना बाकी है कि गाने को किस तरह से फिल्माया जाएगा।

फिल्म रेस-3 में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, साकिब सलीम, डेजी शाह, बॉबी देओल और अनिल कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग अपने आखिरी चरण में है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही खत्म हो जाएगी। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग अबू धाबी में की जाएगी, जिसके लिए टीम वहां पहुंच चुकी है। गुरुवार को फिल्म रेस-3 का मोशन लोगो रिलीज किया गया है। लोगो को खुद सलमान खान ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। मोशन लोगो के बैकग्राउंड से सलमान खान की आवाज सुनाई देती है। सलमान खान कहते हुए सुनाई दे रहे है, गेट सेट रेडी एंड गो। वहीं, एक फीमेल की भी बैकग्राउंड से आवाज आती है कि सलमान रेडी हैं।

SI News Today

Leave a Reply