Friday, September 13, 2024
featured

सलमान खान की फिल्म से नहीं भिड़ेगी ‘फन्ने खान’, जानिए कब होगी रिलीज़…

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और एक्टर राजकुमार राव और अनिल कपूर की फिल्म ‘फन्ने खान’ पिछले काफी वक्त से सुर्खियो में हैं. दरअसल, इस फिल्म में अनिल और ऐश्वर्या एक साथ बड़े पर्दे पर काफी वक्त बाद नजर आने वाले हैं और इस वजह से दोनों की यह फिल्म काफी सुर्खियो में रही थी. कहा जा रहा था कि यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. वहीं सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ को भी इस साल ईद पर ही रिलीज किया जाना है. जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा था कि इस बार ईद पर सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाली है.

हालांकि, हाल ही में फिल्म ‘फन्ने खान’ का निर्माण कर रही क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट द्वारा एक ट्वीट किया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस फिल्म को 13 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. बता दें, फिल्म का निर्देशन राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने किया है और फिल्म को क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में पहली बार ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे.

बता दें, इस फिल्म की कहानी ऑस्कर नॉमिनेटेड ‘एव्रीबडी इज फेमस’ से ली गई है जो साल 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म में पिता अपनी बेटी को कंप्टीशन में जिताने के लिए फेमस गायकों की किडनैपिंग करने लगता है. बता दें, कुछ वक्त पहले भी फिल्म के सेट से ऐश्वर्या की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थी जिनमें वह ऐश्वर्या सिंपल लुक मे नजर आईं थी. कुछ वक्त पहले क्रिअर्ज द्वारा फिल्म से ऐश्वर्या राय के फर्स्ट लुक को भी रिलीज किया गया था.

SI News Today

Leave a Reply