Friday, September 13, 2024
featured

रिलीज से पहले ही सलमान खान की फिल्‍म ‘रेस 3’ ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए…

SI News Today

सलमान खान की ईद रिलीज फिल्‍म ‘रेस 3’ लगातार खबरों में बनी हुई है. फिल्‍म के लुक से लेकर नई स्‍टारकास्‍ट तक सब चर्चा में है. इसी बीच खबर आ रही है कि इस फिल्‍म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपये का बिजनेस कर लिया है. जी हां, खबर के मुताबिक सलमान खान की फिल्‍म के सैटेलाइट राइट्स पूर 150 करोड़ रुपये के बिके हैं. सलमान की मार्केट वल्‍यू की वजह से फिल्‍म के राइट्स डबल रेट में खरीदे गए हैं. इसी के साथ फिल्‍म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों का फायदा हुआ है.

बता दें कि फिल्‍म के राइट्स के लिए पहले 75 करोड़ का ऑफर मेकर्स को दिया गया था लेकिन टीम ने इसे लेने से मना कर दिया था. बाद में सलमान खान की वजह से फिल्‍म को डबल मुनाफे के साथ 150 करोड़ रुपये मिले. वहीं सलमान की पिछली फिल्‍मों की बात करें तो टाइगर जिंदा है के सैटेलसइट राइट्स 70 करोड़ मं बिके थे. खबरों की मानें तो सलमान को इस प्रॉफिट में कुछ हिस्‍सा होगा.

वहीं फिल्‍म की ताजा अपडेट के मुताबिक स्क्वैश खेलते समय बॉल जैकलीन की आंख में लग गई. इसके बाद उन्हें जल्द अस्पताल ले जाया गया. उनकी आंख से खून निकल रहा था. बता दें कि जैकलीन इन दिनों सलमान खान के साथ दबंग टूर पर गई हुई हैं. इसी टूर के लिए वो लौटने भी वाली थीं और 24 मार्च को पुणे में होने वाले इस टूर के लिए परफॉर्म भी करना था. लेकिन अब शायद ये संभव नहीं होगा. अभी ऑफिशियली इस बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है.

‘रेस 3’ में सलमान खान के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे कलाकार नजर आएंगे. सलमान खान पहली बार इस हिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हैं. इससे पहले इस फिल्म में सैफ अली खान ने फिल्म में लीड भूमिका निभाई थी. यहां आपको यह भी बता दें कि फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग आबू धाबी में की जा रही है और इस फिल्म को ईद पर रिलीज किया जाएगा.

SI News Today

Leave a Reply