Saturday, September 21, 2024
featured

सौरव गांगुली ने विराट कोहली को किया मैसेज, जानिए वजह…

SI News Today

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई की एडवाइजरी कमिटी के सदस्य सौरव गांगुली ने विराट कोहली और वीवीएस लक्ष्मण से अंडर 19 टीम के इन तीन खिलाड़ियों पर अपनी नजर बनाए रखने के लिए कहा है। सौरव गांगुली ने ट्विटर पर मैसेज लिख कप्तान विराट और वीवीएस लक्ष्मण से अपनी बात कही है। आपको बता दें कि अंडर 19 विश्वकप खेलने भारतीय टीम न्यूजीलैंड के टूर पर है। रविवार को टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई। इस मुकाबले में भारत ने विरोधियों को 100 रन से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम हासिल कर पाने में नाकाम रही। इस जीत के बाद जहां हर तरफ कप्तान पृथ्वी शॉ के शानदार 94 रनों की चर्चा हो रही है वहीं सौरव गांगुली किसी और के काम पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।

सौरव गांगुली की नजर टीम के दो पेसर्स शिवम मावी और कमलेश नगरकोटी के प्रदर्शन पर जाकर टिक गई है। इन दोनों ने क्रमश: 45 और 29 रन देकर 3-3 विकेट झटके। दोनों का परफॉर्मेंस देख गांगुली से नहीं रहा गया औऱ उन्होंने ट्वीट कर विराट कोहली और वीवीएस लक्ष्मण से इन दोनों की तारीफ कर डाली। सौरव गांगुली ने ट्वीट कर लिखा – कोहली और लक्ष्मण आपको इन दोनों खिलाड़ियों पर अपनी नजर बनाए रखिए, ये दोनों 145 की स्पीड से शानदार बॉलिंग कर रहे हैं।

मावी और नगरकोट के परफॉर्मेंस ने सिर्फ सौरव गांगुली को ही अपना फैन नहीं बनाया। वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

SI News Today

Leave a Reply