Friday, November 8, 2024
featured

दिल्ली के मैडम तुसाद में शुमार शाहरुख खान का वैक्स स्टेचू, देखिए…

SI News Today

शाहरुख खान के वैक्स स्टेचू को जल्द ही दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया जाएगा. 2007 में लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में शाहरुख का वैक्स स्टेचू शुमार किया गया था. इसके बाद अब दिल्ली के इस म्यूजियम में फैंस शाहरुख की हूबहू नकल वाली इस वैक्स स्टेचू को देख सकेंगे.

इस म्यूजियम में शाहरुख के पुतले को इंटरैक्टिव जोन में रखा जाएगा. यहां शाहरुख अपने सिग्नेचर पोज में नजर आएंगे. इस म्यूजियम में खेल, राजनीति, कला और इतिहास से जुड़े नामचीन हस्तियों की प्रतिमा लगाई गई है.

इस म्यूजियम का संचालन मर्लिन एंटरटेनमेंट्स नामकी कंपनी करती है. इस कंपनी के जनरल मेनेजर और डायरेक्टर अंशुल जैन ने पीटीआई से बातचीत में बताया, “शाहरुख की दुनियाभर में फैन फॉलोविंग और चर्चा को देखते हुए ये हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि हम उनके मोम के पुतले को उनके फैंस के लिए अपने म्यूजियम में पेश कर रहे हैं.”

आपको बता दें कि दिल्ली में स्थित में इस म्यूजियम में मधुबाला और वरुण धवन के स्टेचू को भी फैंस के लिए लगाया गया है.

SI News Today

Leave a Reply