आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में मंगलवार (20 मार्च) को पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर जवेरिया खान ने शानदार पारी खेली। जवेरिया खान ने श्रीलंका के खिलाफ 142 गेंदों में नाबाद 113 रन जड़ दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 79.58 रहा। जवेरिया ने ये पारी उस वक्त खेली, जब सामने के छोर पर कोई अन्य बल्लेबाज नहीं टिक पा रही थीं। जवरेया ने इस दौरान अकेले 15 चौके लगाए, जबकि पूरी टीम ने मिलकर महज 13 ही बाउंड्री लगाई।
जवेरिया के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उनकी तुलना हमवतन क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से की जा सकती है। जवेरिया ने अतंर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में शाहिद अफरीदी से भी अधिक चौके जड़े हैं। इस दाएं हाथ की बल्लेबाज ने क्रिकेट से सबसे छोटे फॉर्मेट में 67 मैचों की 62 पारियों में 107 चौके लगाए हैं, जबकि शाहिद अफरीदी 98 मैचों की 90 पारियों में महज 102 चौके ही जड़ सके हैं। 14 मई 1988 को कराची में जन्मी जवेरिया ने वनडे में 2180, जबकि टी20 में 1033 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं ये खिलाड़ी दोनों फॉर्मेट में कुल 27 विकेट भी अपने नाम कर चुकी हैं।
श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसे 19 रन पर ही नाहिदा खान (13) और मुनीबा अली (0) के रूप में दो झटके लग गए। ऐसे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आई जवेरिया ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला। इस दौरान कप्तान बिस्माह मारूफ (19), निदा डार (34), सना मीर (27) और नतालिया परवेज (21) ने भी उनका साथ निभाया। इन बल्लेबाजों की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 250 रन बनाए।
श्रीलंका ने गेंदबाजी में अतिरिक्त 23 रन पाकिस्तान को दिए, जिसमें 4 रन बाई, 5 रन लेग बाई, 11 रन वाइड और 3 रन नो-बॉल के रूप में आए। टीम ने इस दौरान 7 गेंदबाजों को लगाया, जिनमें शशिकला श्रीवर्धने और चमारी अट्टापट्टू को सर्वाधिक 2-2 विकेट मिले। उनके अलावा अचिनी कुलसूर्या और श्रीपल्ली वीराकोड्डी को 1-1 सफलता हाथ लगी।