Friday, November 8, 2024
featured

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज़, शाहिद ने शेयर की फोटो…

SI News Today

Shahid releases new poster for ‘Bati Gull Meter Current’, Shahid shares photo …

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ लंबे समय से चर्चा में है. इस फिल्म का शाहिद सहित श्रद्धा कपूर के फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की गई थी. अब ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के पहले पोस्टर को रिलीज कर दिया गया है. शाहिद कपूर ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा है, ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का नया पोस्टर शेयर किया है और पोस्टर में फिल्म के बारे थोड़ी जानकारी के साथ उसके ट्रेलर की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. फिल्म के पोस्टर में लिखा है, ‘फ्यूज्‍ड बल्‍ब से क्रांति नहीं लाई जा सकती !’. इसी के साथ पोस्टर के अंत में फिल्म के नाम के साथ लिखा है,10 अगस्त 12:30 pm से ट्रेलर चालू.

इसकी कहानी एक ऐसी व्यक्ति पर आधारित है जो बिजली कटौती के चलते आत्महत्या कर लेता है. फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा एक्ट्रेस यामी गौतम और समीर सोनी भी नजर आएंगी. फिल्म में यामी वकील की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 14 सितंबर को रिलीज होगी.

SI News Today

Leave a Reply