Sunday, September 15, 2024
featured

शाहरुख खान ने शेयर किया ZERO फिल्म का पहला पोस्टर…

SI News Today

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ZERO का पहला पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है। खुद शाहरुख ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से रिलीज किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। पोस्टर में शाहरुख अपने मस्तीखोर अंदाज में हवाई चप्पल पहने और सैंडो बनयान पहन कर खड़े हुए हैं। उनका लुक जितना बन पड़े कॉमिक बनाने की कोशिश की गई है। उन्हें नीचे पैंट की जगह अंडरवियर बहनाई गई है। हाथों में शाहरुख ने गोल्डन रिस्टवॉच पहनी हुई है।

शाहरुख ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इतना सारा प्यार!!! #2ZERO18 की शुरुआत बढ़िया हुई, 3.2 करोड़ लोगो के प्यार के लिए शुक्रिया। वहीं तरण आदर्श द्वारा शेयर किया गया पोस्टर बस थोड़ा अलग है। शाहरुख के पोस्टर में जहां ऊपर यूट्यूब पर वीडियो को कितनी बार देखा गया इसकी संख्या दी गई है वहीं तरण द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप फिल्म की रिलीज डेट देख सकते हैं। फिल्म की पंच लाइन में लिखा गया है “आपके पीछे”।

फिल्म में शाहरुख एक अलग भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के नाम के सामने आने के बाद से ही ट्विटर पर शहरुख और उनकी फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। जहां ‘जीरो’ के टीजर को देख कर शाहरुख के फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं ट्विटर पर फिल्म को लेकर कुछ लोगों के रिएक्शन बड़े फनी देखने को मिले।

SI News Today

Leave a Reply