Friday, March 29, 2024
featuredदुनियादेश

शेख हसीना: रोहिंग्या मुद्दे पर बांग्लादेश की मदद करे भारत!

SI News Today

विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शांति निकेतन में बांग्लादेश भवन का उद्घाटन किया. भवन के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत-बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक बंधनों का प्रतीक है बंग्लादेश भवन.’ पीएम मोदी के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कार्यक्रम को संबोधित किया और रोहिंग्या मुस्लिमों का जिक्र किया.

पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
आने वाली पीढ़ियां वे चाहे बांग्लादेश की हों या फिर भारत की, वे इन समृद्ध परंपराओं, इन महान आत्माओं के बारे में जानें और समझें, इसके लिए हम प्रयासरत हैं. हमारी सरकार के सभी सम्बन्धित अंग इस काम में लगे हैं.

शेख हसीना के संबोधन की खास बातें
रोहिंग्या को इंसानियत के नाते बांग्लादेश में हमने जगह दी है.
रोहिंग्या मुद्दे पर भारत से उम्मीद है कि वो बांग्लादेश की मदद करेगा.

आशा करते हैं कि भारत, म्यामांर से बातचीत कर मुद्दे को सुलझाने में बांग्लादेश की मदद करेगा.
बांग्लादेश चाहता है कि जल्द से जल्द रोहिंग्या लोग अपने देश लौट जाए और सही तरीके से रहे.

SI News Today

Leave a Reply