Sunday, October 6, 2024
featuredमहाराष्ट्र

शिवसेना: किसानों के हाथों में लाल झंडे के बावजूद उन्हें हमारा समर्थन…

SI News Today

मुंबई: नासिक से मुंबई तक मार्च करते हुए आने वाले हजारों किसानों के विरोध प्रदर्शन को शिव सेना ने सोमवार को अपना समर्थन दिया. पार्टी ने कहा है कि वह किसानों के हाथों में लाल झंडे के बावजूद भी उन्हें समर्थन देगी. शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र को अलग राज्य बनाने के लिए हुए आंदोलन में वाम विचारधारा वाले नेताओं के आंदोलन को वह भूली नहीं है. माकपा से संबंधित अखिल भारतीय किसान सभा इस आंदोलन की अगुवाई कर रही है. दक्षिणी मुंबई का आजाद मैदान सोमवार सुबह हजारों किसानों के जमा होने से लाल हो गया. पिछले छह दिन से तपती धूप में नासिक से 180 किलोमीटर की यात्रा कर यहां बहुत बड़ी तादाद में पहुंचे किसानों ने अपने हाथों में लाल झंडे थाम रखे हैं.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा है, ‘‘ यह संभव है कि सरकार किसानों को आश्वासन दे और यहां तक कि किसानों को भ्रम में डालने के लिए अपने कुछ मंत्रियों को भी वहां भेजे.’’ मुखपत्र में कहा गया है, ‘‘ हालांकि, किसानों की दृढ़ता से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सरकार की इस चालबाजी में नहीं फसेंगे.’’

‘किसानों की कोई जाति, धर्म या राजनीतिक विचारधारा नहीं’
शिवसेना ने कहा कि इस बात को वह कोई महत्व नहीं देते हैं कि यह विरोध प्रदर्शन किस विचार, संगठन और रंग का प्रतिनिधित्व करता है. संपादकीय में कहा गया है, ‘‘ इन किसानों की कोई जाति, धर्म या राजानीतिक विचारधारा नहीं है…किसानों के हाथों में लाल झंडा है. शिवसेना उन्हें कैसे समर्थन दे सकती है, यह एक प्रश्न है.’’ शिवसेना ने कहा, ‘‘हम में मतभेद हैं… हालांकि महाराष्ट्र को अलग राज्य बनाने के उनके प्रदर्शन को भूलाया नहीं जा सकता…वह जो भूलते हैं, उन्हें राज्य का दुश्मन माना जाना चाहिए.’’

राहुल ने मोदी, फडणवीस से किसानों की जायज मांगें मानने की अपील की
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंबई में किसानों के मार्च को लोगों की सत्ता की आश्चर्य में डाल देने वाली मिसाल करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से उनकी जायज मांगों को मांग लेने की सोमवार को अपील की. राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘मुंबई के लिए निकाला गया किसानों का विशाल मार्च लोगों की सत्ता का आश्चर्य देने वाली मिसाल है. कांग्रेस पार्टी केन्द्र एवं राज्य सरकारों की बेरूखी के खिलाफ किसानों एवं आदिवासियों के मार्च के साथ है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री (फडणवीस) से अपील करता हूं कि वे अहंकार पर नहीं अड़े तथा किसानों की जायज मांगों को पूरा किया जाए.’’ हजारों की संख्या में किसान एवं आदिवासियों का मार्च मुंबई पहुंचा है. इन किसानों को कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है.

SI News Today

Leave a Reply