Sunday, April 27, 2025
featured

Simran Day 2 Box Office : फिल्म के बिजनेस में आया भारी उछाल..

SI News Today

कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म सिमरन इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और इसने दो दिन के भीतर 6 करोड़ 53 लाख रुपए की कमाई कर ली है। हंसल मेहता निर्देशित इस फिल्म को द इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म क्रिटिक शुभ्रा गुप्ता ने 3 स्टार दिए हैं। हालांकि फिल्म में इस बार हंसल मेहता निर्देशन के मामले में मात खाते दिख रहे हैं लेकिन फिर भी सिमरन का जादू चल ही गया है। फिल्म ने शुक्रवार को 2 करोड़ 77 लाख रुपए की कमाई के साथ खाता खोला और शनिवार को बिजनेस में 35.75 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। इस तरह अब तक का कुल बिजनेस 6 करोड़ 53 लाख रुपए हो चुका है। उम्मीद है कि रविवार को फिल्म के बिजनेस में और उछाल आएगा।

बात करें यदि फिल्म की कहानी की तो फिल्म में एक्ट्रेस ने सिमरन नाम की एनआरआई गुजराती लड़की का किरदार निभाया है। अपनी मासूमियत और साधारणपन की वजह से उन्होंने फैंस के इस फिल्म के लिए काफी बेसब्र किया हुआ है। सिमरन एक ऐसी लड़की है जो समाज के किसी बंधनों को नहीं मानती है और स्वतंत्र होकर जीती है। वो समाज के बंधनों से आजादी चाहती है।

सिमरन तलाकशुदा होने के बावजूद भी ब्वॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाती हैं। इसके अलावा उन्हें एक बुरी लत है। ये लत है चोरी और जुएं की लत है जिसके बिना वो जी नहीं सकती। फिल्म में कंगना के किरदार के कई शेड्स देखने को मिलेंगे। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कंगना एक टैलेंटिड एक्ट्रेस हैं। ट्रेलर में कंगना कहती हैं कि लड़के पटाना कोई बुराई थोड़ी ना है ये तो टैलेंट होता है।

कुल मिलाकर वो अपनी जिंदगी में आने वाली हर परिस्थिति में एडजस्ट कर लेती हैं और टेंशन नहीं लेती है। अपनी चोरी और जुएं की तल की वजह से एक्ट्रेस को पुलिस पकड़ लेती है लेकिन वो उनके साथ मार-पीट करके भाग जाती है। क्या सिमरन को अपने टाइप का लड़का मिल जाएगा जो उन्हें इन बुरी आदतों से बाहर निकाल लेगा? या फिर वो हवालात में जिंदगी गुजारेगी? यही है फिल्म की कहानी।

SI News Today

Leave a Reply