Friday, March 29, 2024
featured

मौत के मुंह से लौटे सिंगर परमीश वर्मा! मां के लिए किया इमोशनल पोस्ट…

SI News Today

मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा को शुक्रवार देर रात जब एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे तब उन पर एक शख्स ने गोली चला दी थी. जिसके बाद उन्हें मोहाली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मौत के मुंह से बचकर लौट आए हैं. परमीश ने फेसबुक पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. परमीश ने लिखा ‘बाबा नानक की कृपा से मैं बिलकुल ठीक हूं. सारे फैन्स को उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, जिस तरह आज मेरी मां रोई है, मैं चाहता हूं वैसे किसी पंजाबी की मां न रोए. सबका भला हो.’

कहां मारी गोली ?
बता दें कि परमीश पंजाब के एक मशहूर सिंगर और एक्टर हैं. जिन्हें शुक्रवार देर रात 1:30 बजे के करीब मोहाली में कुछ लोगों ने गोली मार दी थी. शनिवार को पुलिस ने हमले की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर (दिलप्रीत सिंह धाहां) गिरफ्तार कर लिया था और पूछताछ कर रही है. परमीश को ये गोली पैर में लगी थी. जिसके चलते उनकी जान बच गई. परमीश का गाना ‘गाल नी कडनी’ (यह गाने के बोल हैं, इसमें कोई गाली नहीं है) यूट्यूब पर काफी फेमस हुआ था. लोगों को परमीश का यह गाना काफी पसंद आया था. यूट्यूब पर इस गाने को 11 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूथ में परमीश को काफी पसंद किया जाता है. उनकी स्टाइल को हजारों युवा कॉपी करते हैं.

हमले की वजहः
31 वर्षीय परमीश को जब गोली मारी गई तब वह अपने एक दोस्त के साथ चंडीगढ़ के इलांटे मॉल से अपने घर जा रहे थे. तभी किसी ने एक सफेद हुंडई क्रेटा कार मोहाली के सेक्टर 74 के पास उनकी गाड़ी के सामने खड़ी कर दी और उनकी तरफ गोलियां चलाने लगे. हमले में परमीश और उनके दोस्त घायल हो गए. लेकिन किसी तरह घटना स्थल से भाग निकले. उसके बाद परमीश ने मोहाली के एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मदद के लिए फोन किया. इसके बाद दोनों को मोहाली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अब दोनों ही खतरे से बाहर हैं. हमले के बाद परमीश को पुलिस सुरक्षा दी जा सकती है.

शनिवार को गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह धाहां ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है. संपत नेहरा गैंग के सदस्यों ने भी इस हमले की जिम्मेदारी ली है. दिलप्रीत ने अपनी पोस्ट में लिखा ‘मैं दिलप्रीत सिंह धाहां आप सबको बताना चाहता हूं कि परमीश पर गोली मैंने चलाई है, इस बार तो तुम बच गए लेकिन अगली बार नहीं बचोगे, देखो तुम कितनी बचने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आज पकड़े गए.’

SI News Today

Leave a Reply