Snake killed Vikas Gupta while shooting 'Khatron Ke Khalil 9' ...
#VikasGupta #KhatronKeKhiladi9 #VikasInArgentina #TomAndJerryInArgentina
कलर्स टीवी के खतरों और एक्शन से लबरेज रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग अर्जेंटिना में चल रही है, लेकिन सेट पर अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। पहले शमिता शेट्टी को वहां पहुंचते ही डेंगू हो गया, फिर विकास गुप्ता घायल हो गए। अब विकास को सांप ने काट लिया है। दरअसल, सांप भारती सिंह को अटैक करने वाला था। भारती को बचाने के चक्कर में विकास घायल हो गए। शूटिंग के दौरान शो के कंटेस्टेंट आदित्य नारायण चोटिल हो गए हैं।
खबर के मुताबिक शूटिंग के दौरान मेकर्स कंटेस्टेंट को स्टंट करते हुए पूरी तरह से सिक्यिोरिटी मुहैया करवाने में करवाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी वजह से आदित्य नारायण और विकास गुप्ता चोटिल हो गए हैं। तो वहीं विकास गुप्ता के बारे में जानकारी दी गई है कि भारती सिंह को बचाते हुए उन्हें सांप ने काट लिया। चोटों के बावजूद सारे कंटेस्टेंट्स वहां बहुत एंजॉय कर रहे हैं और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।