Friday, September 13, 2024
featured

जहीर खान और सागरिका की डांस नाइट में पहुंचे सितारे, देखिये फोटो…

SI News Today

बॉलीवुड की ‘चक दे गर्ल’ और क्रिकेटर जहीर खान 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं और 27 नवंबर को इनका ग्रैंड रिसेप्‍शन मुंबई में होने वाला है. लेकिन 23 से 27 के बीच के इन दिनों में भी यह जोड़ा जमकर पार्टी कर रहा है. शादी के बाद रखी गई पार्टी में तो जहीर और सागरिका अपने दोस्‍तों के साथ दिखे तो वहीं शनिवार को भी सागरिका और जहीर खान ने एक डांस पार्टी मनायी. इस पार्टी में सागरिका की को-स्‍टार विद्या मालवदे से लेकर जहीर के दोस्‍त युवराज सिंह और उनकी पत्‍नी हेजल कीच, टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा तक कई करीबी लोग शामिल हुए.

सागरिका ने अपनी इस डांस नाइट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं. वहीं कुछ फोटो उनके दोस्‍तों ने भी साझा की है. सागरिका ने एक सेल्‍फी अपने पति के साथ शेयर की है. इस डांस नाइट में सागरिका फैशन डिजाइनर फाल्गुनी एंड पीकॉक का ग्रे नेट का लहंगा पहने नजर आ रही हैं. अपनी इस ड्रेस के साथ सागरिका ने कॉन्‍ट्रास्‍ट में जूलरी पहनी है जो काफी खूबसूरत लग रही हैं.

अक्‍सर शादी से पहले सारी रस्‍में की जाती हैं, लेकिन जहीर और सागरिका की शादी में इनकी कोर्ट मैरेज के बाद सारी रस्‍में शुरू होंगी. सागरिका और जहीर की शादी में उनके परिवार के सदस्यों के अलावा, जहीर के करीबी क्रिकेटर दोस्त युवराज सिंह, आशीष नेहरा और अजित आगरकर भी मौजूद रहे. शादी के बाद, शाम को एक 5 स्टार होटल में कॉकटेल पार्टी होगी. मेहंदी समारोह रविवार को होगा, इसके बाद सोमवार की शाम को एक शानदार रिसेप्शन की पार्टी होगी.

बता दें कि जहीर और सागरिका ने गुरुवार को कोर्ट मैरिज की और उसी रात दोस्तों और करीबियों के साथ पार्टी भी एन्जॉय की. इन दोनों की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के ताज महल पैलेस में 27 नवंबर किया जाएगा, जिसमें फिल्‍म और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां शामिल होने वाली है.

SI News Today

Leave a Reply