Friday, September 13, 2024
featured

शानदार पारी खेलते हुए जब आल राउंडर हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में 39 रन ठोंक दिए

Cricket - Sri Lanka v India - Third Test Match - Pallekele, Sri Lanka - August 13, 2017 - India's Hardik Pandya celebrates his century. REUTERS/Dinuka Liyanawatte
SI News Today

आल राउंडर हार्दिक पांड्या लंबे शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। कई बार अपने प्रशंसकों को उन्होंने शानदार पारी देखने का मौका दिया है। ऐसा ही एक मैच रहा सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी 2016 में। सीरीज के छठें मैच में हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी की। हालांकि उनकी अथक कोशिशों के बाद भी बड़ौदा की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली के खिलाफ इस टी-20 मैच के दौरान बड़ौदा की टीम के छह बल्लेबाज 12 ओवर में सिर्फ साठ रन जोड़कर पवेलियन चले गए थे। तब हार्दिक पाड्या ने टीम का बेड़ा पार करने का बीड़ा उठाया। 51 गेंदों में उन्होंने धमाकेदार 81 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस आतिशी पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाए। और 20 ओवर खत्म होने पर टीम का स्कोर छह विकेट पर 153 पर पहुंचा दिया।19 वें ओवर के दौरान हार्दिक पांड्या ने जबर्दस्त खेल दिखाया। उन्होंने पहली गेंद पर लॉंग ऑन पर छक्का मारा।

दूसरी गेंद पर चार रन बाई से मिले। तीसरी गेंद पर फिर छक्का मारा। आखिरी गेंद नो बोल थी, जिस पर उन्होंने सात रन जुटाए। अगली फ्री हिट गेंद पर चार रन जुटाए। आखिर दो गेंदों पर फिर उन्होंने छक्के मारे। इस प्रकार हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में चार छक्के के जरिए 39 रन ठोंक डाले। पांड्या सिर्फ यहीं नहीं थमे, बल्कि उन्होंने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली की टीम के तीन बल्लेबाजों को सस्ते में निपटाकर बड़ा झटका दिया। हालांकि गौतम गंभीर की अगुवाई में दिल्ली की टीम कुछ ज्यादा ही मजबूत निकली। दिल्ली ने पांच विकेट से यह मैच जीत लिया था।

SI News Today

Leave a Reply