Friday, September 20, 2024
featured

सुरेश रैना की शानदार वापसी पर सरहद पार से आई तारीफ: IND vs SA

SI News Today

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना कुछ वक्त से टीम से बाहर चल रहे थे। हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टी-20 सीरीज के साथ टीम में वापसी की है। प्रोटियाज खेमे के खिलाफ उन्होंने तीसरे टी-20 मुकाबले में शानदार पारी खेली। महज 27 गेंदों में रैना ने 43 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल थी। वह इस मैच में 159.26 के स्ट्राइक रेट के साथ खेले। रैना की टीम में वापसी पर न केवल टीम इंडिया और उनके फैंस ने बल्कि सरहद पार से भी उनके प्रदर्शन को लेकर तारीफ की गई। पाकिस्तानी क्रिकेटर और विकेटकीपर कामरान अकमल ने भी रैना के लिए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “क्या वापसी की है। बहुत बढ़िया खेले, बधाई। टीम में आपको फिर से पाकर अच्छा लग रहा है। मुबारकबाद।” दरअसल, रैना ने अपने टि्वटर अकाउंट पर शनिवार को ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, “टीम इंडिया की क्या वापसी है! बल्लेबाजी और गेंदबाजी में प्रयास कमाल के थे। शानदार प्रयासों के साथ यह टूर खत्म हुआ। टीम में लौट कर काफी खास महसूस कर रहा हूं।”

आपको बता दें कि शनिवार को न्यूलैंड्स स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला था। प्रोटियाज टीम ने इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। द.अफ्रीका ने 20 ओवर्स में छह विकेट के नुसकान पर 165 रन बनाए थे। यानी टीम ने भारत के सामने 166 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। जवाबी पारी में भारत ने सात विकेटों के नुकसान पर 172 रन बनाए और यह मैच सात रनों से अपने नाम किया। कोहली के शेरों ने इस जीत के साथ 2-1 से बढ़त लेते हुए सीरीज भी जीत ली।

SI News Today

Leave a Reply