Sunday, September 8, 2024
featured

मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ‘एलियन डांस फिर चार्ली डांस’ तेजी से वायरल हो रहा है

SI News Today

स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ में इशिता भल्ला का किरदार निभाकर घर घर का हिस्सा बन चुकी मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोविंग है. वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एलियन डांस पोस्ट किया था जो वायरल हो गया था. दरअसल दिव्यांका ने एक ऐप के जरिये ‘डैम टू कोसीता (Dame Tu Cosita)” गाने पर डांस का वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया लंदन जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन जब तक इसके साथ डांस नहीं करूंगी ये एलियन मुझे नहीं छोड़ेगा.

दुनिया भर में इस एलियन के साथ डांस का ट्रेंड बन रहा है, कई सेलेब इस एलियन के साथ डांस कंपीटिशन करते नजर आ रहे हैं. दिव्यांका के इस वीडियो को महज कुछ घंटों में लाखों लोगों ने देखा था

चार्ली डांस हुआ वायरल

एलियन डांस के बाद दिव्यांका का चार्ली डांस इन दिनों वायरल हो गया है. लंदन में शो की शूटिंग के दौरान ग्रीन कोट पहनकर दिव्यांका ने चार्ली डांस किया. इसका वीडियो भी दिव्यांका ने अपने इंटाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. आप यहां नीचे ये वीडियो देख सकते हैं.

SI News Today

Leave a Reply