Saturday, September 14, 2024
featured

एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती पर फिदा हुआ यह भारतीय अरबपति…

SI News Today

फिल्म इंडस्ट्री में अदाकारी और सुंदरता के कई पैमानों को पार करने वाली अभिनेत्री रेखा की खूबसूरती की चर्चा करें तो कई पन्ने खर्च हो जाएंगे। बॉलीवुड में कई दिलों पर और करोड़ों दर्शक पर राज कर चुकी रेखा की कातिल अदाओं के कायल इस बार एक उद्योगपति हुए हैं। यूं तो इस उद्योगपति ने पहले भी रेखा की तारीफ की थी, लेकिन इस बार 63 साल की रेखा को परफॉर्म करते हुए देखकर अरबपति आनंद महिंद्रा खुद को ना रोक सके। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोगों को लाखों बार कहते सुन चुक हूं कि उम्र तो महज एक संख्या है, लेकिन रेखा जी का वीडियो देखकर आज फिर से इस पर यकीन हो गया। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘ मैंने लोगों को लाखों बार कहते हुए सुना है कि उम्र तो महज एक संख्या है, लेकिन एक तस्वीर या वीडियो हजार शब्दों के बराबर होता है और ये वीडियो क्लिप इस प्वाइंट को इस थके कहावत की बजाय जोरदार तरीके से दिखाता है…जोरदार रेखा जी…हमें अपने सदाबहार सौंदर्य की एक झलक दिखाने के लिए।’

दरअसल ये वीडियो एक रियलिटी शो सुपर डांसर का है। इसमें रेखा बच्चों के साथ अपने फेमस गाने ‘इन आंखों की मस्ती के’ पर परफॉर्म कर रही हैं। गाने में रेखा का अंदाज देखकर आप उन्हें उतना ही तरोताजा महसूस कर सकते हैं। जितना कि वो हकीकत में इस गाने में दिखीं थीं। वीडियो में रेखा का परफॉर्मेंस देखकर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और कोरियोग्राफर गीता कपूर ने दांतों तले अंगुली दबा ली थी। हाल ही में (17 दिसंबर) रेखा को स्मिता पाटिल मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तब दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने अपने मुकाबले स्मिता पाटिल को कहीं ज्यादा बेहतर अभिनेत्री बताया था। रेखा को सिनेमा क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मुझे स्मिता के नाम पर पुरस्कार प्राप्त हुआ। मैं यही कहना चाहती हूं कि आप सभी ने यह बहुत अच्छा किया है कि आपने पहला स्मिता पाटिल मेमोरियल पुरस्कार मुझे देने का फैसला किया है, क्योंकि मुझे लगता है कि सिर्फ मुझे यह पुरस्कार पाने का अधिकार है।”

बता दें कि उद्योगपति आनंद महिन्द्रा काफी व्यस्त शेड्यूल के बावजूद सामाजिक कामों में रुचि रखते हैं। स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसे ब्रॉन्ड के मालिक आनंद महिन्द्रा का बिजनेस अंपायर ऑटो, बैंकिंग और रियल स्टेट तक फैला है।

SI News Today

Leave a Reply