Thursday, October 3, 2024
featured

‘बागी 2’ का चला जादू, तीसरे दिन कमाई में दिखा इतना उछाल…

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं और फिल्म ने पहले ही दिन इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की थी. जिसके बाद फिल्म को और भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने जहां पहले दिन 25 करोड़ और दूसरे दिन 22 करोड़ तक का कारोबार किया. वहीं तीसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और फिल्म ने तीसरे दिन लगभग 28 करोड़ तक का कारोबार किया.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने रविवार को लगभग 28 करोड़ तक का कारोबार किया है. इस तरह से देखा जाए तो फिल्म की अब तक की कुल कमाई 75 करोड़ हो गई है. बता दें, टाइगर और दिशा की इस फिल्म को दर्शकों के मिले-जुले रिव्यू मिले हैं. फिल्म को कुछ लोगों ने काफी पसंद किया है वहीं कुछ लोगों को फिल्म की कहानी अच्छी नहीं लगी. हालांकि, इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग और उनके एक्शन ने सबका दिल जीत लिया. बागी 2 का निर्देशन अहमद खान ने किया है.

फिल्म की कहानी
बता दें, इस फिल्म में टाइगर, दिशा के एक्स लवर और कमांडो रॉनी की भूमिका है. कॉलेज टाइम में दोनों को एक दूसरे से मोहब्बत होती है लेकिन शादी नहीं हो पाती. जिसके बाद दोनों की मुलाकात 4 साल बाद होती है और नेहा (दिशा) रॉनी से अपनी किडनेप हुई बेटी को ढूंढने के लिए मदद मांगती है. इसके बाद रॉनी जैसे-जैसे सभी कड़ियों को सुलझाने लगता है वैसे-वैसे कहानी और भी उलझने लगती है. फिल्म में दीपक डोबरियाल नेहा के पति की भूमिका में हैं और प्रतीक बब्बर, नेहा के देवर की भूमिका में हैं. हालांकि, इन सब के बीच रॉनी, नेहा की बेटी को ढूंढने में कामयाब हो पाता है या नहीं यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

SI News Today

Leave a Reply