Friday, September 20, 2024
featured

ये पांच घरेलू चीजें बनाती हैं होठों को नम और मुलायम, जानिए…

SI News Today

अपने चेहरे को सुंदर बनाए रखने की कवायद में अक्सर हम होठों को इग्नोर कर जाते हैं। ठीक तरह से देखभाल न होने की वजह से होंठ बेरंग और रूखे हो जाते हैं। ऐसे में समय-समय पर आपको अपने होठ हाइड्रेट करते रहने चाहिए। शायद आपको इस बात का पता न हो कि आपके होठ आपके शरीर में हाइड्रेशन की स्थिति बताने के काम भी आते हैं। रूखे और फटे होठ बताते हैं कि आपको डिहाइड्रेशन की शिकायत है और आपको ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ लेने की जरूरत है। रूखे और फटे होठों पर बाजारू और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की बजाय आपको इसके प्राकृतिक उपचार की ओर ध्यान देना चाहिए। रोजाना इस्तेमाल की कुछ चीजें ऐसी हैं जो आपके होठों के सौंदर्य की ठीक तरह से देखभाल कर सकती हैं। आपको इनका इस्तेमाल करना चाहिए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ नेचुरल नुस्खों के बारे में बताने वाले हैं।

बादाम का तेल – बादाम के तेल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह अन्य एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ मिलकर होठों को नर्म और नम रखने का काम करता है। अगर आपके होंठ बार-बार रूखे हो जाते हैं तो आप नियमित रूप से इन पर बादाम का तेल लगाइए।

शुगर – बाजार में लिप स्क्रब काफी मात्रा में मौजूद हैं लेकिन यह आपके होठों के लिए नुकसानदेह भी हो सकते हैं। इनके स्थान पर आप नेचुरल लिप स्क्रब यानी कि शुगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह डेड सेल्स को हटाने और होठों को प्राकृतिक कोमलता देने में मददगार होता है।

दूध – मिल्क एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है। यह होठों को कोमल बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए दूध में थोड़ी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और इसे होठों पर लगाइए। पांच मिनट के लिए छोड़ दीजिए और बाद में पानी से धो लीजिए।

शहद – शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक प्रॉपर्टी होती है। फटे होंठों के लिए शहद और चीनी का स्क्रब बनाकर इस्तेमाल करें। यह होठों की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को हटाने का काम करता है।

टमाटर का जूस – टमाटर रूखे और फटे होठों के लिए बेहद असरदार नुस्खा है। टमाटर का पेस्ट बनाकर होठों पर लगाइए और 15 मिनट बाद धो लीजिए। होठों को तरोताजा रखने के लिए इसका इस्तेमाल बेहद असरदार है।

SI News Today

Leave a Reply