डेली सोप के कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो आपके निजी जिंदगी को काफी प्रभावित कर देते है. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ स्टार प्लस के शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के लीड एक्टर मोहित मलिक के साथ. मोहित शूटिंग के दौरान फूट फूट कर रोने लगे. जिसके कारण उन्हें 3 घंटे का ब्रेक लेना पड़ा.
सीन के दौरान मोहित नहीं रख पाए खुद पर काबू
मोहित इन दिनों अपने शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के शूटिंग में बीजी चल रहे हैं. सीरियल में मोहित एक गायक की भूमिका निभा रहे है जिसका नाम सिकंदर सिंह गिल है. अमरउजाला की खबर के अनुसार एक सीन के दौरान मोहित खुद को काबू नही कर पाए और बुरी तरह से रोने लगे.
खबर के मुताबिक मोहित बहुत इमोशनल सीन शूट कर रहे थे और सीन शूट करते मोहित अपने किरदार में इतना डूब गए कि उनकी तबियत बिगड़ गई और वो बिना सीन शूट किए ही वहां से चले गए और 3 घंटे बाद सेट पर वापस आए.
सीन बहुत इमोशनल था – मोहित
जब मोहित से पूछा गया तो उन्होंने कहा – ‘मैंने अपने करियर में कई सारे रोल निभाए हैं, यह सीन इतना इमोशनल था कि मैं खुद पर काबू नहीं कर पाया’ मोहित ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ से पहले सीरियल ‘डोली अरमानों की’ में नजर आए थे जो काफी पॉपुलर हुआ था.