साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘नगीना’ श्रीदेवी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से मिली वाहवाही श्रीदेवी आज भी बटोरती हैं। उनके डांस स्टेप आज भी कॉपी किए जाते हैं और उनकी नीली आंखों के बारे में जितनी बात की जाए कम होगी। शायद आप जानते होंगे कि इस फिल्म में कई बार आंखों का रंग बदलने की वजह से श्रीदेवी को काफी परेशानी हुई थी। यहां तक कि डॉक्टर्स ने भी उन्हें सलाह दी थी कि आंखों के साथ इतना एक्सपेरिमेंट करना ठीक नहीं है, बड़ी परेशानी हो सकती है। क्या आप जानते हैं श्रीदेवी से पहले जिस एकट्रेस को यह रोल दिया जा रहा था उन्होंने सांपों के डर से फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया? चलिए बताते हैं आखिर क्या था पूरा मामला।
दरअसल श्रीदेवी ‘नगीना’ फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी से पहले रजनी (नागिन) का रोल जया प्रदा को दिया जा रहा था। यहां तक कि डायरेक्टर हमरेश मल्होत्रा ने इस रोल के लिए जया प्रदा से बात भी कर ली थी। जय प्रदा उस समय लोगों के बीच बेहद पॉपुलर थी। लेकिन जय प्रदा ने इस फिल्म को करने से साफ मना कर दिया।
कहा जाता है कि जया प्रदा ने यह कहकर फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था कि वह सांपों से बहुत डरती हैं, ऐसे में वह एक नगीना का रोल नहीं कर पाएंगी। इसके बाद डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा ने श्रीदेवी को इस रोल के लिए परफेक्ट पाया और हुआ भी ठीक वैसा ही। यह फिल्म श्रीदेवी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।
यूं तो फिल्म में कई बड़े स्टार काम कर रहे थे, दर्शक सिर्फ श्रीदेवी को ही याद कर करते हैं। नगीना के लिए श्रीदेवी को फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था। बता दें कि इससे पहले 1976 में आई नगीना फिल्म में रीना रॉय ने भी कुछ ऐसा ही रोल किया था, लेकिन श्रीदेवी को देखने के बाद दर्शक अपनी पुरानी नगीना को जैसे भूल से गए थे।